व्यवसायिक परिसर का लिफ्ट काल बना, एक और युवक की मौत

lift

दुर्ग। भिलाई में चौहान स्टेट (व्यवसायिक परिसर) की लिफ्ट के होल में गिरकर युवक की मौत हो गई। घटना 29 अप्रैल मंगलवार सुबह 5 बजे की है। तीसरे फ्लोर में लिफ्ट का दरवाजा खुला था लेकिन लिफ्ट नीचे थी। राजा बांदे (40) यह देख नहीं पाया और सीधे लिफ्ट के अंदर घुसा और गिर गया।

मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला। जब उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था तब उसने आंख खोलकर देखा भी था, घटना के बाद करीब 1 घंटे तक वह जिंदा था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बता दें कि चौहान स्टेट में 4 महीने में ये दूसरी घटना है। इसी लिफ्ट से गिरकर एक नारियल पानी बेचने वाले की भी मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने प्रबंधन पर सवाल उठाए है कि लिफ्ट का दरवाजा आखिर कैसे खुला रह गया था।