मुंबई-हावड़ा जाने वालों की बढ़ेगी परेशानी, इस रूट पर चलने वाली 50 से अधिक ट्रेनें रद्द, देखें पूरा शेड्यूल

train_cancelled5

रायपुर| एक बार फिर छत्तीसगढ़ के यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। दरअसल, रेलवे ने मुंबई-हावड़ा रूट पर चलने वाली 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें प्रमुख रूप से पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हावड़ा मेल एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस और गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इसलिए यात्री रेलवे की अधिकृत वेबसाइट एनटीईएस पर ट्रेन का लोकेशन और उसके बारे में जानकारी लेकर अपने घर से निकलें, ताकि दिक्कत ना हो।

रेलवे के मुताबिक गोंदिया-झारसुगड़ा मेमू पैसेंजर 2 मई से 6 मई, झारसुगड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 3 मई से 7 मई, रीवा-नैनपुर एक्सप्रेस 23,26,28,30 अप्रैल एवं 3,5 मई, नैनपुर-रीवा एक्सप्रेस 24,27,29 अप्रैल एवं 1,4,6 मई, ओखा-हावड़ा एक्सप्रेस 4 मई, हावड़ा-ओखा एक्सप्रेस 6 मई,लोकमान्य तिलक-पूरी एक्सप्रेस 4 मई, पूरी- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 6 मई, पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 2 मई तक कैंसिल कर दिया गया है।

इसी तरह अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस 4 मई, हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मेल एक्सप्रेस 2 एवं 4 मई, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हावड़ा मेल एक्सप्रेस 4 एवं 6 मई, बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 2 से 6 मई, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 3 से 7 मई, गोडवाना एक्सप्रेस 3 मई, रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन 5 मई, गोंदिया- रायगढ़ एक्सप्रेस 4 से 6 मई, रायगढ़-गोंदिया एक्सप्रेस 5 से 7 मई तक रहेगी रहेगी।

वहीं, बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत 5 मई,पूरी-सूरत एक्सप्रेस 4 मई,सूरत-पूरी एक्सप्रेस 6 मई,थिरुवनंथपुरम-कोरबा एक्सप्रेस 1 मई,कोरबा- तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 3 मई, बिलासपुर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस 5 मई,इरनाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस 7 मई,तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस 4 मई, बिलासपुर -तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 6 मई, बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस 4 मई, चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस 5 मई तक रहेगी।

इसी तरह हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 1 मई, रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 4 मई, सिकंदरबाद- दरभंगा एक्सप्रेस 29 अप्रैल एवं 3 मई,  दरभंगा-सिकंदरबाद एक्सप्रेस 2 मई एवं 6 मई, वास्कोडिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस 2 मई,जसीडीह-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस 5 मई, यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस 2 मई, कोरबा- यशवंतपुर एक्सप्रेस 4 मई, विशाखापत्तनम-हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 अप्रैल तथा 1,3,4 एवं 6 मई तक कैंसिल कर दिया गया है।

रेलवे ने हज़रत निज़ामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 2,3,5,6 और 8 मई, कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 3 मई, लोकमान्य तिलक टर्मिनल- कामाख्या एक्सप्रेस 6 मई, मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस 3 मई और सूरत- मालदाटाउन एक्सप्रेस 5 मई को रद्द रहेगी।