आकाश गंगा सुपेला की मोबाइल दुकान में अशोका बिरयानी के कर्मचारी ने की ठगी, आरोपी गिरफ्तार


भिलाई। अशोका बिरयानी नेहरू नगर के कर्मचारी ने आकाशगंगा सुपेला की एक मोबाइल दुकान के संचालक को 20 हजार का चूना लगाया। मोबाइल दुकान संचालक को झांसा देकर 20 हजार ट्रांसफर कराए और कैश देने की बात कहते हुए उलझाया। यहां तक की वह जिस बाइक में आया था उसकी चाबी दुकानदार के पास छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुपेला आकाशगंगा स्थित गायत्री मोबाइल के संचालय अरविंद मिश्रा ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। घटना 21 अप्रैल की बताई जा रही है। अरविंद मिश्रा ने बताया कि अज्ञात युवक पहुंचा और नेक बैंड दिखाने कहा। इस दौरान उसने बताया कि सामने उसका लैपटॉप रिपेयर के लिए दिया है। उसने 20 हजार रुपए कैश देने की बात कही और उतने रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने कहा। यहां तक की मौके से उसने अपने पापा को कॉल करने का नाटक किया और दुकान पहुंचकर कैश देने कहा। अरविंद मिश्रा झांसे में आ गया और 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद उसने अपने बाइक की चाबी दुकानदार को दी और कहा कि कुछ देर में आकर पैसे देकर बाइक ले जाने की बात कहकर चला गया और फिर नहीं लौटा। कुछ घंटे बीतने के बाद भी वह नहीं लौटा तो अरविंद मिश्रा को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद अरविंद मिश्रा युवक द्वारा छोड़े गए बाइक को लेकर थाने पहुंचा। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि बाइक किसी और की है। इसके बाद पुलिस ने विवेचना शुरू की और आरोपी नितिन सोनी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि नितिन सोनी अशोका बिरयानी के स्टाफ रूम में रहता है और इससे पहले भी इस तरह ठगी कर चुका है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सुपेला, उप निरीक्षक दीपक चौहान, आरक्षक सूर्यप्रताप की भूमिका उल्लेखनीय रही।