विश्व श्रमिक दिवस : भूपेश बघेल ने बोरे-बासी तिहार मनाया, श्रमिकों के श्रम, संस्कृति और संघर्ष को किया नमन


दुर्ग। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज संत विजय ऑडिटोरियम, भिलाई में विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे-बासी तिहार मनाया। इस दौरान भिलाई महापौर नीरज पाल जी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। इसी कड़ी में दीपक बैज ने भी बोरे-बासी का स्वाद लिया और ङ्गपोस्ट कर उन्होंने लिखा, “श्रम का सम्मान ही समाज की असली पहचान है!” बोरे-बासी न सिर्फ हमारे छत्तीसगढ़ की परंपरा है, बल्कि मेहनतकश श्रमिक साथियों के सम्मान की भावना भी है।
आज बोरे-बासी ग्रहण कर श्रमिकों के श्रम, संस्कृति और संघर्ष को नमन किया गया। यह दिन याद दिलाता है कि समाज की असली शक्ति वे हाथ हैं जो ईंट, मिट्टी, पसीने और हौसले से देश का भविष्य गढ़ते हैं। बोरे-बासी खाकर हम उस मेहनत को नमन करते हैं, जो हर सुबह एक नया सपना साकार करने में लगी रहती है।