शाओमी का नया रेडमी नोट 8 प्रो का विशेष मॉडल लॉन्च

नई दिल्ली । मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने रेडमी नोट 8 प्रो का नया विशेष मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने इससे पहले अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर डिवाइस के टीजर रिलीज किए थे। शाओमी ने रेडमी नोट 8 प्रो के लॉन्च के करीब एक साल बाद इसका नया कलर पेश किया है। यह रेडमी नोट 8 प्रो का नया कोरल ऑरेंज कलर वेरियंट है। शाओमी ने नए कोरल ऑरेंज कलर वेरियंट के कुछ रेंडर इमेज भी शेयर किए हैं। नए कलर वेरियंट के साथ शाओमी का रेडमी नोट 8 प्रो अब 5 अलग- अलग कलर में आ गया है। रेडमी नोट 8 प्रो का नया कलर भारत में कब लॉन्च होगा, इस बारे में कंपनी ने कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है। अभी इंडियन बायर्स शाओमी के इस फोन को गामा ग्रीन, इलेक्ट्रिक ब्लू, हैलो वाइट और शैडो ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। रेडमी नोट 8 प्रो के कोरल ऑरेंज कलर वेरियंट की कीमत दूसरे कलर ऑप्शंस जितनी ही हो सकती है, क्योंकि कंपनी की तरफ से किए गए ट्वीट में अलग प्राइस टैग का जिक्र नहीं किया गया है।
रेडमी नोट 8 प्रो पिछले साल अक्टूबर में भारत में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। यह कीमत 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की थी। वहीं, 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 15,999 रुपये में आया। जबकि 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये थी। इस साल की शुरुआत में जीएसटी रिवीजन के बाद 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपये हो गई। वहीं, 6जीबी रैम प्लस128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये हो गई है। 8जीबी रैम और 128जीबी वाले मॉडल की कीमत 18,999 रुपये हो गई है। रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1,080गुणा2,340 पिक्सल है। शाओमी का यह फोन ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हिलोई जी90टी प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 8जीबी तक की रैम दी गई है। फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के पीछे 4 कैमरे लगे हैं। फोन के बैक में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।