‘हिंदुओं को बचाओगे तो हम तुम्हारे…,’ पश्चिम बंगाल में भारतीय सेना के जवान को दी धमकी, कश्मीर में है तैनात


Threat To Army Jawan In West Bengal: जम्मू-कश्मीर में तैनात भारतीय सेना (Indian Army) के पैरा कमांडो के पश्चिम बंगाल के हुगली जिले स्थित घर के बाहर एक धमकी भरा पोस्टर मिला है। पोस्टर में हाथ से लिखा एक नोट है, जिस पर “गौरव एर मुंडू चाय” (गौरव का सिर चाहिए) और “पाकिस्तान जिंदाबाद” जैसे संदेश लिखे हैं। जवान गौरव मुखर्जी को दिए धमकी में लिखा है कि हिंदुओं (Hindus) को बचाओगे तो हम तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे और बंगाल को बांग्लादेश में बदल देंगे। जवान गौरव मुखर्जी वर्तमान में विशेष बलों के साथ कश्मीर में तैनात हैं। परिवार ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल भारतीय सेना के जवान गौरव मुखर्जी का घर हुगली जिले के धनियाखाली गांव में है। उनके घर के बाहर रात को एक बंगाली में लिखा नोट मिला। इसमें कई वर्तनी संबंधी गलतियां थीं और इसमें उनके परिवार के खिलाफ धमकियां भी लिखी हुई थीं, जिसमें “हिंदुओं को बचाने” के लिए परिणाम भुगतने की चेतावनी और “बंगाल को बांग्लादेश में बदलने” की धमकी दी गई थी।
धमकी भरे नोट में लिखा था, “पाकिस्तान जिंदाबाद। हमें गौरव का सिर चाहिए। अगर तुमने हिंदुओं को बचाया तो हम तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे। हम बंगाल को बांग्लादेश बना देंगे।मुखर्जी कश्मीर में भारतीय सेना के विशेष बल में तैनात हैं। धनियाखाली में रहने वाले उनके परिवार ने अपने घर के बाहर पोस्टर देखा और तुरंत स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पश्चिम बंगाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस बीच सीसीटीवी फुटेज में पोस्टर लगाए जाने के समय घर के पास दो स्कूटर पर चार अज्ञात लोग दिखाई दे रहे थे। हुगली ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है और आवास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। निगरानी कैमरे लगाए गए हैं और घर के बाहर पुलिस पिकेट तैनात की गई है, साथ ही चौबीसों घंटे गश्त भी की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रहे हैं। सभी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है और अभी तक किसी संगठित समूह की संलिप्तता का कोई संकेत नहीं मिला है। ऐसा लगता है कि यह स्थानीय बदमाशों का काम है, लेकिन हम किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं।”