काॅलेज के WhatsApp ग्रुप में मां काली पर आपत्तिजनक टिप्पणी, एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने प्रोफेसर को किया अरेस्ट…

giraftar

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मां काली पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रोफेसर पर आरोप है कि काॅलेज के WhatsApp ग्रुप में उन्होंने एक पोस्ट किया था। पोस्ट में लिखा कि काली माई से बड़ा शैतान कोई नहीं है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हिन्दुवादी संगठनों ने विरोध किया था। साथ ही इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज कराई थी।

जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। पीजी काॅलेज के बॉटनी के सीनियर प्रोफेसर एचडी महार ने बीते शुक्रवार की सुबह काॅलेज के WhatsApp ग्रुप में एक पोस्ट किया। प्रोफेसर ने लिखा कि काली माई से बड़ा शैतान कोई नहीं है। इस पोस्ट को लेकर हिंदुवादी संगठनों ने जमकर विरोध किया। साथ ही गांधीनगर पुलिस थाना में प्रोफेसर के खिलाफ अपराध दर्ज कराया।

पुलिस ने मामले में प्रोफेसर के खिलाफ धारा 298 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस मामले में जांच कर रही थी। इस दौरान प्रोफेसर एचडी महार को शनिवार को गिरफतार किया गया। शनिवार की शाम को ही प्रोफेसर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें सेंट्र्ल जेल भेज दिया गया।

बता दें कि पोस्ट जारी होने के बाद प्रोफेसर ने वीडियो जारी कर माफी मांगी थी। प्रोफेसर ने कहा था कि मैने अपने पोस्ट मां काली के धूमा वती रूप के बारे में कुछ लिख दिया था। उसके लिए मैं पूरे हिंदू समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैं स्वयं हिंदू और लुचकी घाट मां काली मंदिर स्थापना समिति का फाउंडर मेंबर हूं। मैं स्वयं काली मां का उपासक हूं। ग्रामर मिस्टेक के कारण ऐसा हुआ।

रीसेंट पोस्ट्स