आज से शुरू होगा समस्याओं का समाधान, सुशासन तिहार के तीसरे चरण में जगह-जगह लगाए गए शिविर

Vishnudev-sai-new-e1706705906514

रायपुर| छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में सुशासन को मजबूती देने के उद्देश्य से ‘सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया गया। इसका पहला चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित हुआ। इसमें ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान पेटी के माध्यम से नागरिकों से शिकायतें, सुझाव और मांगें प्राप्त की गई। और अब 5 मई से 31 मई तक सुशासन तिहार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहां आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर मौके पर ही निराकरण भी किया जाएगा।

रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत रायपुर जिले में कल से 60 जगहों में समाधान शिविर लगाए जाएंगे। रायपुर जिले में लगभग 3 लाख आवेदन प्राप्त किए गए थे और 8 हजार लगभग शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से हमारे द्वारा लगभग 95 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण कर लिया है। कल से शुरू होने वाले शिविर में विभागीय अधिकारी देंगे जन कल्याण योजनाओं की जानकारी। श्रम कार्ड का बनना, राशन कार्ड में त्रुटि, लाइसेंस ये सारे कैंप भी लगाए जाएंगे।

इधर बस्तर जिले में सुशासन तिहार के दौरान बस्तर जिले में प्रशासन के पास 1 लाख 88 हजार 5 सौ 55 आवेदन प्रशासन को मिले। अब ग्रामीणों और शहर की जनता की समस्याओं को दूर करने एवं मांगो को पूरा करने का सिलसिला जिले में शुरू हो चुका है। बस्तर कलेक्टर हरीश एस के अनुसार अब तक 85 प्रतिशत आवेदनों को हल करने का काम किया जा चुका है। इसके साथ ही प्रशासन ने सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत 5 मई सोमवार से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सुशासन तिहार के दौरान बस्तर जिले में सबसे अधिक 48385 आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आए। इसके अलावा राशन कार्ड एवं उज्ज्वला योजना के लिए भी लोगों ने आवेदन किया, जिले में आयोजित होने वाले समाधान शिविर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल हो सकते है। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी भी शुरू कर दी है, हालांकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तिथि फिलहाल तय नहीं हुई है।

बलरामपुर जिले में सुशासन तिहार के तीसरे चरण को लेकर लगभग सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सुशासन तिहार का तीसरा चरण 5 मई से शुरू होने वाला है जो 31 मई तक चलेगा। सुशासन त्यौहार को लेकर कलेक्टर बलरामपुर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि जिले में 55 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, इसमें पांच शिविर शहरी क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे।

8 से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार के पहले चरण में बलरामपुर जिले में कुल 108223 आवेदन प्राप्त हुए थे। दूसरे चरण में जिला प्रशासन के आधिकारिक कर्मचारियों ने इन आवेदनों को ऑनलाइन कर निराकरण करने का कार्य किया था। उसमें लगभग 25000 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। तीसरे चरण में समाधान शिविर लगाकर शेष बचे आवेदनों का निराकरण किया जाएगा और इसके लिए पूरे जिले में 55 समाधान शिविर ग्राम पंचायत में लगाए जाएंगे।

शहरी क्षेत्र के आवेदनों का निराकरण करने के लिए जिले के पांच नगरीय क्षेत्र में समाधान शिविर लगाए जाएंगे। कलेक्टर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन की टीम इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह से तैयार है साथ ही किसी भी दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी इस समाधान शिविर में पहुंच सकते हैं उसके लिए भी जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

वहीं सुशासन तिहार के तहत बलौदाबाजार जिले से अब तक 2 लाख 39 हजार 6 आवेदन प्राप्त हुए है। इन आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी ने संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण एवं सकारात्मक निरकारण किया जा रहा है। अब तक करीब 1 लाख 79 हजार आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। कुल प्राप्त आवेदनों में मांग आधारित 2 लाख 33 हजार 745 एवं शिकायत से संबंधित 5 हजार 261आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मांग के 1 लाख 77 हजार 601 आवेदन एवं शिकायत के 1 हजार 888 आवेदनों का निराकरण किया गया है।

उन्होंने बताया कि सर्वाधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के मांग से संबंधित हैं जो करीब 63 हजार है। इसके साथ ही राशन कार्ड, महतारी वंदन, से सम्बधित अधिक आवेदन है। 5 मई 2025 से शुरू हो रहे तृतीय चरण अंतर्गत समाधान शिविर आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।

रीसेंट पोस्ट्स