भिलाई में बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग, फूल तोड़कर वॉकर से लौट रही थी, बाइक सवार बदमाश ने मारा झपट्टा

chain snetching

भिलाई। टाउनशिप में शनिवार की सुबह फूल तोड़कर घर लौट रही बुजुर्ग महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई है। बुजुर्ग महिला के गले से मंगलसूत्र खींचकर बदमाश फरार हो गया। बुजुर्ग महिला ने घर लौटने के बाद अपने बेटे को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मामला थाने पहुंचा। मामले में भिलाई नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 8 ब्लॉक 1 क्वार्टर नं. 1/क्च निवासी पवन कुमार ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि शनिवार सुबह वो लोग घर में सोये हुए थे। सुबह 6 बजे उनकी 70 साल की बुजुर्ग मां विमला सिंह उठी और वाकर लेकर प्रति दिन की तरह टहलने निकल गई। पास सड़क के बगल में लगे कनेर फुल के पौधे से फुल तोड़ कर घर की तरफ जा रही थी। उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति कान में बाली पहना हुआ अपनी बाईक खड़ी कर महिला के गले का मंगलसूत्र खींचकर फरार हो गया।

महिला ने बताया कि मंगलसूत्र में तीन सोने के लॉकेट लगे थे इसके साथ सोने की मोती पड़ी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

रीसेंट पोस्ट्स