आज रायपुर में जॉब फेयर का आयोजन, 35 साल तक के युवा कर सकते है आवेदन


रायपुर। रायपुर में 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है। सोमवार को इसके लिए एक जॉब फेयर का आयोजन किया गया है । यह जॉब फेयर रायपुर के पुराना पुलिस हेडक्वार्टर कैंपस में रोजगार कार्यालय में होगा। सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक चलने वाले जॉब फेयर में भी कोई भी बेरोजगार युवा आवेदन कर सकता है।
यहां प्राइवेट कंपनियां बेरोजगारों की भर्ती करेंगी। 18 साल से लेकर 35 साल तक के लोग यहां आ सकते हैं। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से यह प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है । रायपुर और प्रदेश के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को यहां मौका मिलेगा। प्राइवेट हेल्थ केयर सेक्टर की बड़ी कंपनियां अपोलो फार्मेसी लिमिटेड, फिनोवामेडोरगा प्राइवेट लिमिटेड और स्विगी लिमिटेड की तरफ से भर्तियां की जा रही हैं।
न्यूनतम 10वीं और ग्रैजुएट,एएनएम और एमपीडब्ल्यू कोर्स कर चुके कुल 2225 पदों पर भर्ती होगी। 12 ये लेकर 30 हजार तक की सैलेरी कंपनी देगी।