शराब पीने से मना करने पर युवक की हत्या, कांच की बोतल से किया ताबड़तोड़ हमला

rishali

भिलाई। नेवई थाना क्षेत्र के तहत रिसाली में युवक की हत्या कर दी गई। मामूली बात पर युवक को कांच की बोतल को फोड़कर गोदकर मार दिया गया। घटना सोमवार दोपहर बाद लगभग 3:30 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

नेवई थाना प्रभारी ने बताया कि घटना रिसाली के वार्ड 31 की है। यहां तालाब के पास बिजली के पोल के पास कुछ लोग शराब पी रहे थे। इस दौरान यहीं रहने वाले मोहन ताम्रकर उर्फ मेकुरू की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है तालाब के पास पहुंचकर मोहन ताम्रकर ने शराब पीने वालों को पीने से मना किया। इसके बाद विवाद बढ़ गया। इस दौरान डोमेन्द्र नाम के युवक ने कांच की बोतल फोड़ी और मोहन ताम्रकर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नेवई पुलिस मोहन ताम्रकर को अस्पताल भिजवाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मौके से आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही समय में आरोपी डोमेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। नेवई थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

रीसेंट पोस्ट्स