नशे की हालत में ट्रैफिक पुलिस से उलझा युवक, कार्रवाई के दौरान की बदसलुकी, गिरफ्तार


जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में यातायात विभाग की कार्रवाई के दौरान नशे में धुत युवक ट्रैफिक जवान से भिड़ गया। युवक इतने नशे में था कि वह पुलिस कार्रवाई का ही विरोध करने लगा। ट्रैफिक जवान ने जब उसका वीडियो बनाना शुरू किया तो वह उससे भी उलझने लगा। इस पूरे में पुलिस ने कार्रवाई कर नशेड़ी युवक व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कुनकुरी पुलिस ने मारपीट, गाली गलौच व लोक सेवक के कर्तव्य में बाधा डालने के लिए बीएनएस की धारा 296,115(2),351(2),132,121(1) व 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार यह घटना 5 मई की है। यातायात आरक्षक निरोज कुजूर यातायात ड्यूटी कुनकुरी टाउन में तैनात था। ड्यूटी दौरान शाम 4.30 बजे वह बस स्टैंड रोड में यातायात व्यवस्था पर लगा हुआ था। इस दौरान रारा मेडिकल स्टोर कुनकुरी के सामने एक हुंडई एसेट कार क्रमांक CG14LW9087 को बीच रोड पर खड़ी कर दिया गया। जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो गया था। ट्रैफिक जवान निरोज कुजूर के द्वारा ट्रैफिक जाम खुलवाने उक्त कार चालक को गाड़ी हटाने कहा।
ट्रैफिक जवान से गाली गलौच व बदसलूकी
कार चालक व उसका साथी जो कि शराब के नशे में थे, गाड़ी से उतरे व ट्रैफिक पुलिस के जवान को गंदी गालियां देने लगे। दोनों ने वर्दी उतरवा देने व जान से मारकर फेंक देने की धमकी तक दे डाली। यही नहीं दोनों युवक ट्रैफिक जवान का कालर पकड़ कर धक्का मुक्की करने लगे और मोबाइल फोन पटक दिया। आरक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में नाम नवीन साय निवासी बेने चटकपुर व उसके साथी का नाम दीपक पाठक निवासी बेने चटकपुर, थाना नारायणपुर जिला जशपुर का होना बताया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
थाना कुनकुरी में आरोपी नवीन साय व दीपक पाठक के विरुद्ध ट्रैफिक जवान से बदसलूकी कर शासकीय कार्य में बाधा डालने के लिए बी एन एस की धारा 296,115(2),351(2),132,121(1) व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनो आरोपी को हिरासत में लिया गया व आरोपियों का डॉक्टर से मुलाहिजा कराया गया। डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर शराब पीकर वाहन चलना पाया गया है। जिस पर पुलिस के द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने को लेकर आरोपी चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पुलिस के द्वारा आरोपियों की लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कानून से खिलवाड़ की इजाजत नहीं
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन के द्वारा रवैया अपनाया जाएगा। कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी।