कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर 14वें दिन ऑपरेशन जारी, महिला नक्सली ढेर; 303 राइफल बरामद

sainik

बीजापुर। बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में चल रहे कर्रेगुट्टा ऑपरेशन के 14वें दिन सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई और उसके पास से एक 303 राइफल बरामद की गई। इस अभियान के अब तक के 14 दिनों में चार नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनके पास से हथियार भी जब्त किए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस अभियान में कई बड़े नक्सली या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने सैकड़ों नक्सली ठिकानों और बंकरों को भी ध्वस्त किया है। हालांकि, नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोटों में कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के कुछ जवान घायल हुए थे। सभी घायल जवान अब खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

इस अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीएएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीमें नक्सल उन्मूलन, शांति, सुरक्षा और विकास के लक्ष्य के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं।

रीसेंट पोस्ट्स