Fiverr के CEO मीका कॉफ़मैन का बड़ा बयान, कहा- “AI ले जाएगा ये 8 नौकरियां”

download (1)

AI ले जाएगा ये 8 नौकरियां : Fiverr के CEO मिखा कॉफमैन ने अपनी टीम को भेजे गए एक ईमेल में साफ शब्दों में कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बहुत सारी नौकरियों को खत्म करने वाला है, यहां तक कि उनकी अपनी नौकरी भी.

यह ईमेल सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इसे Neatprompts के CEO आदित शेट ने शेयर किया है. इसमें कॉफमैन ने बताया कि अब वक्त आ गया है कि लोग खुद को नए स्किल्स से लैस करें, नहीं तो आने वाले समय में काम मिलना मुश्किल हो सकता है.

उन्होंने लिखा, “AI आपकी नौकरी के पीछे पड़ा है. और सच कहूं तो मेरी भी.” कॉफमैन का कहना है कि यह बदलाव सिर्फ Fiverr में नहीं, बल्कि हर सेक्टर में देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि ये 8 भूमिकाएं सबसे पहले AI की वजह से बदल सकती हैं या पूरी तरह से खत्म हो सकती हैं:

  • प्रोग्रामर
  • डिज़ाइनर
  • प्रोडक्ट मैनेजर
  • डेटा साइंटिस्ट
  • वकील
  • कस्टमर सपोर्ट
  • सेल्सपर्सन
  • फाइनेंस प्रोफेशनल

कॉफमैन के अनुसार, पहले जो काम आसान माने जाते थे, AI अब उन्हें खुद कर सकता है. और जो काम मुश्किल थे, वो भी अब AI की मदद से काफी आसान हो रहे हैं. ऐसे में जो लोग खुद को अपडेट नहीं करेंगे, वो कुछ ही महीनों में पिछड़ सकते हैं.

हालाँकि यह ईमेल डराने वाला नहीं, बल्कि एक चेतावनी की तरह है. उन्होंने अपनी टीम से कहा कि वो इस समय को एक मौका समझें और AI टूल्स को सीखना शुरू करें. उन्होंने उदाहरण के तौर पर कुछ AI टूल्स भी बताए — जैसे कोडिंग के लिए Cursor, कस्टमर सपोर्ट के लिए Intercom Fin और लीगल कामों के लिए Lexis+ AI.

कॉफमैन (Fiverr CEO) ने यह भी कहा कि अब गूगल से सर्च करना काफी नहीं है — जो लोग prompt engineering नहीं सीखेंगे, वो पीछे रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि टीम में नए लोग जोड़ने से पहले, मौजूदा कर्मचारियों को AI से लैस करना ज्यादा जरूरी है.

यह बयान ऐसे समय आया है जब दुनियाभर की टेक कंपनियां AI को अपनाने और नौकरियों पर इसके असर के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही हैं.

भले ही यह चेतावनी कुछ लोगों को चौंकाने वाली लगे, लेकिन सच्चाई यही है — AI अब भविष्य नहीं, हमारा वर्तमान बन चुका है.

रीसेंट पोस्ट्स