आपके लिए क्या लाया है (8.5.2025) आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल…

rashifal-500x282

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र (Astrology), एक ऐसा व‍िज्ञान है, जो सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध जैसे अंतर‍िक्ष के ग्रहों के आधार पर भव‍िष्‍य को जानने का प्रयास करता है| किसी के भविष्य की गहराइयों में छिपे रहस्यों को जानने और समझने के लिए ज्‍योत‍िष व‍िद्या का उपयोग किया जाता है| ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के माध्यम से वेदों में दी गई स्‍पष्‍ट गणनाओं के आधार पर भव‍िष्‍य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाया जा सकता है| आइए जानते हैं ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कैसा रहेगा आपका आज का दिन….

मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज चन्द्रमा सूर्योदय से ही खष्ठम गोचर करेंगे। खष्ठम चन्द्र गोचर स्वास्थ्य के प्रति सचेत करता है। द्वितीय गुरु व द्वादश शनि व्यवसाय में सफलता का अवसर दे सकते है। जॉब में प्रगति के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए अनवरत प्रयास करते रहें। युवा लव लाइफ में बहुत ज्यादा समय देने से बचें। आपका करियर भी बहुत महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य के लिए एलर्ट रहने का समय है।

आज का उपाय – भगवान विष्णु जी की उपासना करें। ऑफिस में क्रोध पर संयम रखना आपके लिए हितकर रहेगा।

शुभ रंग – पीला व नारंगी

आज का शुभ अंक –03 व 09

वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

चन्द्रमा पंचम व गुरु इसी राशि में गोचर करेंगे। शनि एकादश भाव में हैं। मैनेजमेंट, बैंकिंग व आईटी जॉब में उन्नयन व प्रमोशन की सम्भावना है। ऑफिस में बेवजह के विवादों से बचें। अपने वर्क पर फोकस करें, वाणी पर संयम रखें। जॉब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। उदर विकार को लेकर चिंतित रहेंगे। लव लाइफ थोड़ी तनावग्रस्त रहेगी।

आज का उपाय –हनुमान जी की पूजा करते रहें। मसूर का दान करें।

शुभ रंग –बैगनी व आसमानी

शुभ अंक –01 व 09

मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

चन्द्रमा चतुर्थ व गुरु द्वादश में गोचर करेंगे। बिजनेस में प्रोग्रेस के लिए कुछ मित्र आपको महत्वपूर्ण सहयोग करेंगे । करियर में यह समय प्रगति करने वाला है।नया व्यावसयिक अनुबंध लाभप्रद रहेगा। रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ बहुत अच्छी नहीं रहेगी। लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे।

आज का उपाय –श्री सूक्त का पाठ व अन्न दान करें।

शुभ रंग –बैगनी व सफेद

शुभ अंक -04 व 08

कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

राशि स्वामी चन्द्रमा तृतीय व मित्र ग्रह गुरु एकादश गोचर करेंगे। शुक्र व बुध बिजनेस में कोई नया कार्य शुरू करवा सकते हैं। अभी लगातार मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है। यदि आप जॉब चेंज करने का विचार करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में न्यू टर्न आ सकता है। विवाह की बात घर में आरम्भ हो जाएगी।

आज का उपाय –भगवान विष्णु जी के मंदिर जाएं। धार्मिक पुस्तकों का दान करें।

शुभ रंग –नारंगी व लाल

शुभ अंक -03 व 09

 

सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

चन्द्रमा आज प्रातःकाल से ही चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे। बिजनेस में किसी विशेष बात को लेकर तनाव में रहेंगे लेकिन न्यू बिजनेस डील की सहायता मिलेगी। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। समय का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें। मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें। बिजनेस में प्रगति है।

आज का उपाय –धार्मिक पुस्तकों का दान सबसे श्रेष्ठ दान है। भगवान विष्णु जी की उपासना करते रहें।

शुभ रंग –पीला व लाल

शुभ अंक –03 व 08

 

कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

चन्द्रमा इसी राशि में रहेंगे। व्यावसायिक कार्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिवस है। करियर में उन्नति है। आत्मविश्वास की सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी। किसी रुके धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा। लव लाइफ को लेकर यात्रा की प्लानिंग करेंगे। प्रेम जीवन सफल रहेगा।

आज का उपाय –हनुमान बाहुक का पाठ करें। तिल व गुड़ का दान करते रहेंगे। जॉब में आपके उच्चाधिकारियों के सहयोग के लिए सूर्योपासना व पिता का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद लें।

शुभ रंग –नीला व हरा

शुभ अंक –02 व 08

तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

चन्द्रमा व्यय यानी द्वादश होकर धार्मिक कार्य करवा सकते हैं। टीचिंग, बैंकिंग व आईटी जॉब में प्रोन्नति को लेकर प्रयासरत रहेंगे। छात्र करियर के लिए खूब मेहनत करें। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। आपकी धार्मिक यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। बहुत ज्यादा यात्रा से परहेज करना होगा।लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है।

आज का उपाय –हनुमान जी की उपासना करें। तनाव से बचें।

शुभ रंग -आसमानी व सफेद

शुभ अंक –02 व 03

 

वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

मंगल व चन्द्रमा रियल स्टेट, फाइनेन्स व आईटी बिजनेस में लाभ देंगे। चन्द्रमा तथा गुरु जॉब परिवर्तन सम्बंधित निर्णय को लेकर मन असमंजस से कर सकते हैं।परिवार को लेकर चली आ रही कुछ पूर्व चिंताएं थीं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। मित्रों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। लव लाइफ अच्छी रहेगी। खूबसूरत यात्रा करेंगे।

आज का उपाय — सूर्योपासना करें। पिता का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त करने से कार्य बाधा समाप्त होती है।

शुभ अंक –03 व 07

शुभ रंग -लाल व पीला

 

धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

सप्तम चन्द्रमा व वृष के गुरु मंगलमय हैं। जॉब वर्क को लेकर बहुत ही सीरियस व कर्म में संलग्न करेंगे। घर परिवार के तनाव को लेकर मन भयाक्रांत रहेगा। अपने दायित्व को बेहतर करें। अनचाही यात्रा से परेशान रहेंगे। लव लाइफ में समय के अभाव का आगमन हो सकता है।

आज का उपाय –भगवान विष्णु जी को तुलसी दल सपर्पित करें। इस कार्य को करने से दैहिक संताप से मुक्ति मिलेगी। श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें।

शुभ रंग –पीला व नारंगी

शुभ अंक –04 व 08

 

मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

चन्द्रमा भाग्य भाव में रहेंगे। सब बेहतर होगा। वाद विवाद मत करें। परिवार सुख के प्रति सचेत रहें। गुरु पंचम होकर शिक्षा के लिए मंगलमय है। शुक्र बिजनेस की स्थिति पहले से बेहतर करेंगे। आर्थिक लाभ संभावित है। अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। गुरु की चतुर्थ स्थिति आपकी सहायता करेगी।प्रेम में सुखद यात्रा होगी। कहीं दूर धार्मिक यात्रा करने का विचार आएगा। ऑफिस में सुंदर व सुखद माहौल रहेगा।

आज का उपाय -श्री सूक्त का पाठ करें। उड़द व गुड़ का दान फलदायी है।

शुभ रंग –नीला व लाल

शुभ अंक –03 व 07

 

कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

शनि मीन व गुरु वृष में है। चन्द्रमा अष्टम रहेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। स्टूडेंट्स अपने करियर में बेहतर परफार्मेंस से खुश रह सकते हैं। नवीन पद का दायित्व आरम्भ करेंगे। किसी भी बड़े व्यावसायिक कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें। सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। खान पान पर ध्यान दें।योग करते रहें।

आज का उपाय -श्री ऋग्वैदिक श्री सूक्तम की 16 ऋचाओं का पाठ करें।

शुभ रंग –पीला व नीला

शुभ अंक –03 व 07

मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

गुरु तृतीय व चन्द्रमा सप्तम रहेंगे। स्वास्थ्य सुख पर ध्यान केंद्रित करें। शुक्र व बुध बैंकिंग सेवा के लिए अनुकूल है। जॉब में आपकी प्रगति अब सही दिशा में पहुंचेगी। जॉब में कुछ सकारात्मक परिवर्तन को लेकर खुश रहेंगे। छात्र अपनी स्टडी को सही दिशा देंगे जिसमें आपके टीचर्स व मित्रों का बहुत योगदान रहेगा। लव लाइफ बहुत ही सुंदर रहेगी।

आज का उपाय – गजेंद्रमोक्ष का पाठ करें। फलों व जल का दान करें।

आज का शुभ रंग -नारंगी व सफेद

शुभ अंक –01 व 03