ट्रेन में महिला यात्री से 65 लाख की चोरी मामले में खुलासा, राजनांदगांव-दुर्ग के बीच हुई थी वारदात


रायपुर। शिवनाथ एक्सप्रेस में महिला यात्री की 65 लाख की चोरी के मामले में रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ज्वेलरी को 11 लाख में कोलकाता में बेचना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बताया गया कि गोंदिया रहवासी हिना पटेल पति दिनेश पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी गोंदिया (महाराष्ट्र) 4 अप्रैल को अपने पति के साथ शिवनाथ एक्सप्रेस से रायपुर आ रही थी। सफर के बीच राजनांदगांव से दुर्ग के बीच में हिना का पर्स गायब हो गया। इसमें दो हीरे का नेकलेस, 4 नग हीरे की अंगूठी, कान का लटकन और नगदी 45 हजार मिलाकर कुल 65 लाख की चोरी हो गई। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज किया, और एसपी श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, और डीएसपी एसएन अख्तर के निर्देश पर आरोपियों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया गया।
गोंदिया से भाटापारा तक स्टेशनों का टॉवर डम्प निकाला गया। सीसीटीवी की फुटेजों और स्टेशनों के आस-पास के होटलों की जांच की गई। कुछ संदेहियों का मोबाईल नंबर फुटेज मिले। जांच के बाद दो आरोपी संतोष साथ, और अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों स्वीकार किया कि हीरे का हार 11 लाख में कोलकाता में बेचा गया। जिसकी रकम अपने भाई के बैंक खाते में 3 लाख 46 हजार, और अपने दोस्त के बैंक खातों में पौने 3 लाख, खुद के खाते में 4 लाख 96 हजार रकम आने की पुष्टि हुई है। आरोपियों के कब्जे से 20 हजार और आरोपी अब्दुल मनान के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड सुरेश मिश्रा के नाम से जप्ती हुई है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड लेकर और पूछताछ की जा रही है और अन्य मामलों की खुलासा होने की संभावना है