ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 15 सटोरियों को किया गिरफ्तार


बलौदाबाजार। भाटापारा पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि मुख्य खाईवाल अभी भी पुलिस की गिरफ्तारी से बाहर है।
एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। गिरोह द्वारा तीन ऑनलाइन पैनल — खेलो यार, आरबीसी 139 और वीनबज 7 के माध्यम से सट्टा संचालित किया जा रहा था। बोगमालो, गोवा को गिरोह का मुख्यालय बनाकर पूरे देश में ऑनलाइन लॉगिन आईडी से आईपीएल मैचों पर सट्टा चलाया जा रहा था। इस दौरान करोड़ों रुपये के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का खुलासा हुआ है। 8,15,000 मूल्य के मोबाइल, लैपटॉप, टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए गए। विभिन्न बैंकों के खाते भी बरामद, जिनकी जांच जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अभिषेक सिंह, भाटापारा एएसपी हेमसागर सिदार व एसडीओपी तारेश साहू के मार्गदर्शन में भाटापारा थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गोवा में घेराबंदी कर यह बड़ी कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में अमन देवांगन दुर्ग, गौरव पांडे रीवा मध्यप्रदेश, चंद्रशेखर चौबे रायपुर, एजाज शेख शोलापुर महाराष्ट्र, दीपक सबलानी भाटापारा, सौरभ शुक्ला भिलाई, अर्पित जैन दुर्ग, फैजान खान नागपुर, जेसन स्टेनिसलास नागपुर, प्रदीप यादव दुर्ग, मनीष पाटिल अमरावती, फुरकान अहमद अमरावती, एहसान अली भदोही उत्तर प्रदेश, अनुराग तिवारी सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश व कपिल हबलानी भाटापारा शामिल है।
पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन सट्टे का यह नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ था। जांच अभी जारी है और मुख्य सरगनाओं की तलाश की जा रही है।