मेरिट में आए भिलाई की मेधावी बालिका रिहा देवांगन का समाज ने उसके घर जाकर किया सम्मान


भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के पदाधिकारियों ने दसवीं बोर्ड में मेरिट लिस्ट में 7 वां स्थान प्राप्त करने वाली भिलाई की मेधावी बालिका कु. रिहा देवांगन के श्यामनगर रिसाली स्थित घर पर जाकर गुलदस्ता, श्रीफल एवं मिठाई भेंट कर उसका सम्मान किया और बधाईयां दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन के साथ उपाध्यक्ष रेशमलाल देवांगन, टेसू राम देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन , मंदिर प्रभारी राजू देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कु. रिहा देवांगन ने 98.17त्न अंक प्राप्त कर 10वीं बोर्ड की मेरिट लिस्ट में 7 वां स्थान प्राप्त कर गौरव हासिल किया है। वह सेजस रिसाली की छात्रा है। उसके पिता उत्तम देवांगन ई रिक्शा चलाते हैं और मां अनिता गृहणी है । वह मैथ्स लेकर आई टी सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहती है। इसके साथ ही नगपुरा, दुर्ग की वैष्णवी देवांगन ने दसवीं बोर्ड में मेरिट में 6वां, बलौदाबाजार के दिव्यांश देवांगन ने 10वीं बोर्ड में मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान तथा 12 वीं बोर्ड में जांजगीर की खुशी देवांगन ने मेरिट में 9 वां एवं रायपुर की भूमिका देवांगन ने 10 वां स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है।