अवकाश पर रोक, पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, डीजीपी ने जारी किया आदेश

phq

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टी पर सरकार ने रोक लगा दी है। डीजीपी अरूण देव गौतम ने आदेश जारी कर पुलिसकर्मियो-अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही पुलिस अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश भी दिए हैं। नीचे पढ़ें आदेश में क्या कुछ लिखा है…

वर्तमान परिस्थितियों में जहां अतिरिक्त एलर्ट जारी करने की आवश्यकता होती है, ऐसे में सभी पुलिस इकाई प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि इकाई के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को अति आवश्यक परिस्थितियों में अवकाश एवं अनिवार्य शासकीय कार्यों के अतिरिक्त मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदाय नहीं किया जाए।

साथ ही सभी इकाई प्रमुख यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिये अधिकतम बल पूर्ण तैयारी के साथ इकाई स्तर पर उपलब्ध रखा जाये।