रायपुर से हाइड्रोजन ट्रकों की नई शुरुआत, मुख्यमंत्री करेंगे हरी झंडी से रवाना


रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण हितैषी परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री 10 मई 2025 (शनिवार) को राजधानी रायपुर में हाइड्रोजन चालित ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन में आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी पर्यावरण-संवेदनशील परिवहन विकल्पों की शुरुआत करते हुए हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने का संदेश देंगे।
हाइड्रोजन ईंधन आधारित ये ट्रक न केवल कार्बन उत्सर्जन को कम करेंगे बल्कि सतत विकास की दिशा में राज्य के प्रयासों को भी मजबूत बनाएंगे। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित हरित भारत मिशन और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की राष्ट्रीय रणनीति के अनुरूप मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को प्रदेश की भविष्यद्रष्टा नीति का प्रतीक बताया जा रहा है। कार्यक्रम के बाद का समय “आरक्षित” रखा गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जी अन्य महत्वपूर्ण बैठकों या निर्णयों में व्यस्त रहेंगे।