भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट जारी, 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश…

mausam

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसे में लोगों को बारिश का इंतजार है। इन सब के बीच रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के नौ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटे के दौरान धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा में अंधड़ और गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ हिस्सों में बिजली भी गिरने की संभावना है।

वहीं, मंगलवार को कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। राजधानी रायपुर के भी कुछ हिस्सों में भी खंड वर्षा हुई। हल्की बारिश के बाद थोड़ी देर के लिए मौसम सुहाना हुआ था। फिर रात होने पर उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान होना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, महासमुंद, बिलासपुर और मुंगेली जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि इन इलाकों में मौसम का प्रभाव गंभीर हो सकता है, इसी के साथ रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बलौदाबाजार, रायगढ़, सूरजपुर, कोरिया, सरगुजा और कांकेर जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है. यलो अलर्ट संभावित खतरे का संकेत है, जिसमें लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

वहीं, रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज आंधी-गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 5 दिनों तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश और गर्जन के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। उत्तर तथा मध्य छात्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों तक अधिकतम तापमान में 1-3 डीग्री सेल्सीयस की वृद्धि होने, तत्पश्चात कोई विषेश परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने क्या कहा

पश्चिमी विक्षोभ मध्य एवं ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक द्रोणिका के रूप में बना हुआ है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है तथा अब यह अक्षांश 32°N के उत्तर में देशांतर 73°E के साथ चल रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार से ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण ओडिशा तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है।

अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अंडमान सागर के शेष हिस्सों और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर अति हल्की से हल्की वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.0°C दुर्ग में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 25.3°C अंबिकापुर में दर्ज किया गया।

जानिए 13 मई का तापमान

सबसे ज्यादा गर्म रायपुर का लालपुर रहा। तापमान की बात करें तो लालपुर में 41.3, माना एयरपोर्ट 40.3, बिलासपुर में 41.3, पेण्ड्र्ारोड 38.4, अम्बिकापुर 37.9, जगदलपुर में 38.2, दुर्ग में 42.0 रहा।

रीसेंट पोस्ट्स