चौकी प्रभारी के नाम की धौंस दिखाकर अवैध साइकिल स्टैंड का हो रहा था संचालन, पुलिस ने एक को पकड़ा

download

भिलाई। स्मृति नगर चौकी के प्रभारी के नाम की धौंस दिखाकर अवैध साइकिल स्टैंड चलाने का मामला प्रकाश में आया है।  पार्षद पति ने चौकी प्रभारी को फोन कर जानकारी दी तो पुलिस ने एक युवक को पकड़कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है । वहीं 2 लोग मौके भाग गए।

पार्षद पति सुमन सागर सिन्हा के मुताबिक मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 13 पुरानी बस्ती कोहका में हर मंगलवार को साप्ताहिक मंगल बाजार लगता है। मंगलवार शाम को यहां तीन लोग बाकायदा मंगल बाजार साइकिल स्टैंड के नाम पर पर्ची छपवाकर वहां साइकिल, बाइक और कार खड़ी करने वाले लोगों से किराया वसूल रहे थे। शिकायत पर स्मृति नगर चौकी से पेट्रोलिंग गाड़ी आई। पुलिस वाले स्टैंड संचालक को पकड़कर चौकी ले गए। इसके बाद उसके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया।

रीसेंट पोस्ट्स