माध्यमिक शिक्षा मंडल में आंसरशीट की पुनर्गणना के लिए 22 मई तक जमा करना होगा आवेदन, आदिवासी व नक्सली क्षेत्र के छात्रों को मिलेगी ये सुविधाएं…


रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 7 मई को घोषित किया था । परिणाम से असंतुष्ट छात्रों को माशिमं पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन/ उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने के आवेदन के लिए 15 दिन का समय दिया है गया है। परीक्षार्थियों के पास 22 मई तक फॉर्म भरने का समय है। आदिवासी बहुल और नक्सली क्षेत्र के जिले के परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित शुल्क में 50% तक छूट दी गई है।
माशिमं में आरटी/आरवी/पीसी के लिए आवेदन आना शुरू हो गया है। 6 दिनों में ही सैकड़ों परीक्षार्थियों के आवेदन माशिमं को मिल चुके हैं। परिणाम घोषित होने के 15 दिन के अंदर छात्रों को आरटी/आरवी/पीसी के आवेदन की सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आदिवासी बहुल/ नक्सली क्षेत्र वाले जिलों के परीक्षार्थियों को पुनर्मूल्यांकन के आवेदन पर निर्धारित शुल्क से 50 फीसदी छूट मिलेगी।
इन जिलों के परीक्षार्थियों को मिलेगी छूट:–
बीजापुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, बलरामपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़ और मानपुर-मोहला जिला शामिल हैं। हालांकि, यह छूट पुनर्गणना और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने में अभ्यार्थियों को नहीं दी जाएगी। वहीं, जो विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति अवलोकन के लिए आवेदन करेंगे, वे परीक्षार्थी द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित समयावधि में परीक्षा आवेदन फार्म भर सकते हैं। उन्हें अलग से परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने का समय नहीं दिया जाएगा।
10 प्रतिशत से अधिक अंकों की वृद्धि होगी मान्य:–
पूनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन दो मूल्यांकनकर्ताओं के द्वारा कराया जाएगा। दोनों मूल्यांकनकर्ताओं के दिए अंकों के औसत पूर्व में प्राप्त अंकों से 10 प्रतिशत या उससे अधिक वृद्धि होनेे पर ही अंकों में वृद्धि मान्य होगी। पूनर्मूल्यांकन में अंकों की कमी होने पर अंक घटाए नहीं जाएंगे। पूर्व के अंक यथावत रहेंगे। वहीं, पुनर्गणना में अभ्यर्थियों के अंकों में कमी व वृद्धि दोनों मान्य की जाएगी।
पूरक परीक्षा के लिए आवेदन 23 के बाद:–
पूरक परीक्षा के लिए आवेदन आरटी/आरवी/पीसी के आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगाए जाएंगे। 22 मई तक आरटी/आरवी/पीसी के लिए तिथि निर्धारित है। 23 मई के बाद ही पूरक परीक्षा के लिए फार्म मंगाए जाएंगे।