विधवा की शिकायत सुनकर भावुक हुए कलेक्टर, कॉल की घंटी बजते तहसीलदार-पटवारी में मचा हड़कंप

bemeta

बेमेतरा। पति की मौत के बाद वृद्धा की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। सीमांकन में वृद्धा के पक्ष में रिपोर्ट आने के बाद भी दबंग कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। कही से न्याय नहीं मिलने पर वृद्धा गुहार लगाने कलेक्टर रणबीर शर्मा के पास पहुंची।

आवेदन देने के दौरान वृद्धा रो पड़ी और रोते हुए कलेक्टर को अपनी आपबीती बताई। जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार को फोन किया और कहा कि यदि तुम कब्जा नहीं हटवा सकते तो तुम्हें तहसीलदार रहने की जरूरत नहीं है। कलेक्टर की इस चेतावनी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

कलेक्टोरेट पहुंची ग्राम बहेरा बेरला निवासी राजबती साहू ने कलेक्टर रणबीर शर्मा को अपनी तकलीफ बताते हुए आवेदन प्रस्तुत किया कि उसके हक की जमीन का सीमांकन किया जा चुका है। सीमांकन में उसकी जमीन का निर्धारण होने के बाद जमीन पर किसी अन्य व्यक्ति ने बेजा कब्जा कर लिया है। सीमांकन के दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा टीम के सामने कब्जा मुक्त करने की बात कही गई थी पर अब अपनी बात से मुकर रहा है।

 

रीसेंट पोस्ट्स