रायपुर में फिर से बनेगा स्काईवॉक… सरकार ने 37 करोड़ रुपए की दी मंजूरी, पैदल चलने वालों को मिलेगी राहत


Raipur Skywalk Project: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्काई वॉक(Sky Walk) को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. स्काई वॉक का अधूरा कार्य अब जल्द पूरा होगा. अधूरे स्काईवॉक का काम पूरा करने के लिए सरकार ने 37.75 करोड रुपए स्वीकृत किए हैं.
तत्कालीन मुख्यमंत्री रमनसिंह के कार्यकाल में 2016-17 में राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक के सड़कों के ऊपर स्काईवॉक का निर्माण कार्य शुरू किया था. शास्त्री चौक और डॉ. भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय चौक पर पैदल चलने वाले यात्रियों की गणना के बाद स्काईवॉक प्रोजेक्ट का फैसला लिया गया था. क्योंकि इन मार्गों में अत्यधिक चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों के आवागमन के चलते यहाँ पैदल चलने वाले लोगों को काफी समस्या होती थी. जिसके बाद स्काई वाक निर्माण का शुरू किया गया था.
लेकिन यह प्रोजेक्ट आज तक पूरा नहीं हो सका. वहीँ कांग्रेस की सरकार आने पर पार्टी ने भाजपा के भ्रष्टाचार का स्मारक बताते हुए इस स्काईवॉक प्रोजेक्ट को रोक दिया था. इसका काम न पूरा होने दिया गया और ना ही इसे तोड़ा गया.
वहीँ, अब में पिछले 7-8 सालों से पड़े अधूरे पड़े स्काईवॉक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए आखिरकार अब मंजूरी मिल गई है. इस विवादित प्रोजेक्ट के लिए PWD ने राशि मंजूर कर दी है. इसके लिए ने 37 करोड़ 75 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है. इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. अब जल्द ही यह प्रोजेक्ट वापस शुरू होगा जिससे शहरवासियों को ट्रैफिक से थोड़ी राहत मिलेगी.
