राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने, भिलाई में आज निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा


भिलाई। राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाने के लिए सुभाष चंद्र बोस चौक प्रदर्शनी परिसर से शाम 5 बजे से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। सुभाष चंद्र बोस चौक से तिरंगा यात्रा नेहरू नगर चौक में छत्तीसगढ़ के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए, सुपेला चौक के रास्ते आगे बढ़ेगी।
यह यात्रा सुपेला घड़ी चौक से पावर हाउस होते हुए, अंबेडकर चौक तक जाएगी, वहां से अंडर ब्रिज होते हुए सेंट्रल एवेन्यू, मुर्गा चौक, वहां से सेक्टर सेंट्रल एवेन्यू होते हुए सेक्टर 9 चौक, वहां से हुडको श्री राम चौक, श्री राम चौक होते हुए कारगिल शहीद पार्क, हुडको में समापन होगा। इसमें सभी राष्ट्रभक्त जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्था के सदस्य, स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, धार्मिक संस्था के लोग, खिलाड़ी, व्यापारी वर्ग, चेंबर के पदाधिकारी, औद्योगिक संस्थानों, पूर्व सेवानिवृत सैनिक, उनके परिवार के सदस्य, पुलिस बल, औद्योगिक सुरक्षा बल, सामाजिक संस्था, सुरक्षा बल, एनडीआरएफ का दल, प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी, एवं मीडिया जगत के उपस्थिति में गरिमा में ढंग से निकली जाएगी। सभी लोग सादर आमंत्रित हैं। ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद राष्ट्र भक्ति की भावना जगाने, देश हित सर्वोत्तम हित के प्रति हमेशा जागरूक रहने के लिए के लिए। यह आयोजन आयोजन किया जा रहा है।