मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने हाईकोर्ट परिसर का किया भ्रमण,लंबित प्रकरणों की प्रगति का लिया जायता

chif

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने हाईकोर्ट परिसर का भ्रमण कर वहां चल रहे लंबित प्रकरणों के सत्यापन कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने विशेष रूप से लाइब्रेरी और अन्य शाखाओं में जाकर मामलों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। फिलहाल हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है।

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में उन मामलों की पहचान की जा रही है जो न्यायिक दृष्टि से औचित्यहीन और अत्यधिक समय से लंबित हैं। इनमें रिट याचिकाएं, आपराधिक अपीलें, क्रिमिनल रिवीजन, अवमानना और सिविल प्रकरण शामिल हैं। इनकी सूची न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा तैयार की जा रही है।

मुख्य न्यायाधीश ने हाईकोर्ट की शाखाओं में जाकर प्रकरणों के सत्यापन की स्थिति की जांच की और रजिस्ट्रार जनरल तथा रजिस्ट्रार न्यायिक को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन इस कार्य की निगरानी करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें नियमित रूप से सौंपें। उन्होंने मौके पर मौजूद न्यायिक अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय भवन और परिसर का भी दौरा किया।

गौरतलब है कि वे इस प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक हैं। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सदस्य सचिव को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार जनरल मनीष कुमार ठाकुर, रजिस्ट्रार न्यायिक खिलावन राम रिगरी, और संयुक्त रजिस्ट्रार सह पीपीएस एमवीएलएन सुब्रमण्यम भी मौजूद रहे।