समर वेकेशन में बढ़ी डिमांड, अब 16 कोच के साथ चलेगी बिलासपुर- नागपुर वन्देभारत एक्सप्रेस


भिलाई। समर वेकेशन में यात्रियों के डिमांड बढऩे से बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के कोचों की संख्या भी बढ़ेगी। अब बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 8 की बजाय 16 कोच के साथ चलेगी। बताया जा रहा है कि जून माह से ट्रेन के कोचों की संख्या बढ़ा दी जाएगी इसके साथ ही अधिक यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने का मौका मिलेगा।
बता दें वंदेभारत एक्सप्रेस की शुरुआत छत्तीसगढ़ में 11 दिसंबर 2022 को हुई थी। शुरुआत में इस ट्रेन के परिचालन को लेकर रेल प्रशासन के साथ-साथ लोगों में भी भारी उत्सुकता थी। लेकिन इस ट्रेन को यात्री नहीं मिल रहे थे इसका कारण महंगा टिकट होना बताया जा रहा था।
महंगी टिकट के चलते कम थी यात्रियों की संख्या
ट्रेन में महंगी टिकट के चलते कुछ समय बाद ही यात्रियों की संख्या कम होने लगी। इसके चलते रेलवे इसे बंद करने की तैयारी में थी। रेलवे ने ट्रेन को बंद करने के बजाय अप्रैल 2023 में 16 कोच को घटाकर 8 कर दिया। तब से यह ट्रेन 8 कोचों के साथ ही चल रही है।
गर्मियों में बढ़ी डिमांड
रेलवे सूत्रों का कहना है कि वर्तमान में वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की डिमांड बढ़ गई है। विशेष कर समर सीजन में ट्रेन पैक चल रही है। टिकटों की डिमांड बढऩे पर सीटों की उपलब्धता कम हो गई है। ऐसे में रेलवे इसे फिर से 16 कोचों के साथ चलाने की तैयारी कर रही है।
1128 यात्री कर सकेंगे सफर
बताया जा है कि जून से वंदे भारत ट्रेन में कोच की संख्या पहले की तरह यानी 16 कोच हो जाएगी। जिसके बाद इसमें कुल सीटों की संख्या बढ़कर 1128 हो जाएगी। वर्तमान में केवल 50 प्रतिशत यानि 564 यात्रियों के साथ यह ट्रेन चल रही है।