महंगे दामों में सामान बेचने पर दो स्टॉल सील, संचालित थे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में

seel

रायपुर/बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर उत्पादों और पेय पदार्थों की तय कीमत से ज्यादा मूल्य वसूल करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद रेलवे ने दो स्टॉलों को सील कर दिया है। दोनों स्टॉल पर यात्रियों से अधिक रुपए लिए गए थे, जिसकी शिकायत उन्होंने रेल मदद एप पर की थी।

यात्रियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीनियर डीसीएम के निर्देश पर दोनों दुकान को बंद कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6-7 व 2 नंबर पर दो स्टॉल संचालित थे। एक स्टॉल पर देवभोग के उत्पाद बेचने का लाइसेंस था। वहीं दूसरा टी-स्टॉल था। जिसमें चाय, पानी, समेत रेलवे से एप्रूव्ड कोल्ड ड्रिंक्स, बिस्किट व स्नेक्स आदि बेचने की अनुमति रेलवे ने दी थी। दोनों स्टॉल पर काम करने वाले वेंडर तय कीमत से अधिक चार्ज यात्रियों से कर रहे थे।

इसकी पूर्व में भी यात्रियों ने मौखिक और लिखित शिकायत की थी, जिस पर लाइसेंस धारकों पर जुर्माना भी किया गया था। लगातार कार्रवाई के बाद भी वेंडरों का रवैया नहीं बदला। जिससे परेशान होकर यात्रियों ने रेल मदद एप में शिकायत कर दी। जिसके बाद दोनों दुकानें सील कर दी गई हैं।