एडमिशन फेयर 2025 : रायपुर में लगेगा देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों का मेला, छात्रों को मिलेंगे उज्जवल भविष्य के रास्ते

fair

रायपुर। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों और अभिभावकों के लिए एक सुनहरा अवसर रायपुर में दस्तक देने जा रहा है। अफेयर्स एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित हायर एजुकेशन फेयर में से एक ‘एडमिशन फेयर 2025 का आयोजन 20 और 21 मई को रायपुर के बैबिलॉन कैपिटल में किया जाएगा। यह दो दिवसीय मेला सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा और इसमें प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है।

यह फेयर विशेष रूप से कक्षा 12वीं के छात्रों, अभिभावकों तथा वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए है, जो देश और विदेश में उच्च शिक्षा के लिए उपयुक्त विकल्प तलाश रहे हैं।

इस एडमिशन फेयर में भारत के 30 से अधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय और कॉलेज भाग लेंगे, जिनमें एमिटी यूनिवर्सिटी, मणिपाल अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन, सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शिव नाडार यूनिवर्सिटी ,एमआईटी वल्र्ड पीस यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी, आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी , श्री बालाजी यूनिवर्सिटी, ईस्ट पॉइंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, महिंद्रा यूनिवर्सिटी, परुल यूनिवर्सिटी, निट्टे यूनिवर्सिटी, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, डीआईटी यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, दी अपोलो यूनिवर्सिटी, अलायंस यूनिवर्सिटी, सेंचूरियन यूनिवर्सिटी,द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) समेत और भी कई प्रमुख संस्थान शामिल हैं.

सीधे करें विशेषज्ञों से संवाद

छात्र यहां सीधे एडमिशन डायरेक्टर्स और प्रतिनिधियों से बातचीत कर पाएंगे और विभिन्न कोर्सेज, फीस स्ट्रक्चर, स्कॉलरशिप्स, पात्रता मानदंड, और प्रवेश प्रक्रिया की सटीक और अद्यतन जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेंगे.