दुर्ग में स्कूटी की डिक्की से 18 लाख की उठाई गिरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना


दुर्ग| दुर्ग के गंजपारा इलाके में सोमवार दोपहर एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने खड़ी एक स्कूटी की डिक्की से 18 लाख रुपए चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है। अज्ञात आरोपी इस रकम को लेकर मौके से फरार हो गया। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल रही है।
घटना दोपहर करीब 2 बजे की है जब व्यापारी नमन चांडक बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे। उन्होंने अपनी स्कूटी लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने खड़ी की और दुकान के भीतर चले गए। इसी दौरान एक अज्ञात शख्स ने मौका पाकर स्कूटी की डिक्की खोल ली और उसमें रखे 18 लाख रुपए से भरे बैग को लेकर चंपत हो गया।
सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें एक संदिग्ध चोर की तस्वीर सामने आई है। आरोपी की पहचान और तलाश के लिए पुलिस सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है।
इस घटना से गंजपारा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।