एकजुट होकर पार्टी के हित में कार्य करना सभी का कर्तव्य : शशि थरूर

नई दिल्ली । नेतृत्व संकट से जूझ रही देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी में समाधान के लिए बुलाई गई सीडब्ल्यूसी की बैठक में चिट्ठी कलह के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने चुप्पी तोड़तो हुए कहा कि एकजुट होकर पार्टी के हित में कार्य करना सभी का कर्तव्य है। कांग्रेस संगठन में ऊपर से नीचे तक बदलाव करने की मांग करते हुए हाल ही में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में थरूर भी शामिल थे। हालांकि, इस पत्र के मीडिया में सामने आने के बाद से थरूर ने अब तक चुप्पी साध रखी थी। थरूर ने ट्वीट किया, मैं कांग्रेस में हाल की घटनाओं पर चार दिनों से चुप था क्योंकि जब एक बार कांग्रेस अध्यक्ष ने कह दिया कि यह अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है, तो हम सभी का कर्तव्य है कि हम साथ मिल कर पार्टी के हित में काम करें। उन्होंने कहा, मैं अपने सभी साथियों से इस सिद्धांत को बरकरार रखने और बहस को समाप्त करने का अनुरोध करता हूं।