रायपुर में कारोबारी से 2 करोड़ 65 लाख रुपये की साइबर ठगी, पैसा लेने हैदराबाद तक गया पीड़ित तब हुआ ठगी का अहसास


रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक कारोबारी से 2 करोड़ 65 लाख रुपये की ठगी की गई है। कारोबारी हेमंत कुमार जैन को शेयर ट्रेडिंग में बड़े मुनाफे का झांसा देकर यह ठगी की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने ऑनलाइन माध्यम से हेमंत जैन को संपर्क कर उन्हें शेयर बाजार में निवेश कर भारी लाभ कमाने का लालच दिया। लंबे समय तक निवेश के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये वसूल लिए गए। जब कारोबारी पैसा वापस लेने हैदराबाद पहुंचे, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
ठगी का अहसास होने के बाद हेमंत जैन ने गुढ़ियारी थाना में मामला दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज होते ही साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला अंतरराज्यीय साइबर ठगी का हो सकता है और शुरुआती जांच में कई अहम सुराग मिले हैं। साइबर विशेषज्ञों की मदद से आरोपियों के डिजिटल ट्रेल का विश्लेषण किया जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर ऑनलाइन निवेश के नाम पर हो रही ठगी की गंभीरता को उजागर किया है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन किसी भी अनजान प्लेटफॉर्म पर निवेश करने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें।
बिलासपुर में भी एक युवक के द्वारा कंपनी पार्टनर बनाने का झांसा देकर 9 लाख रुपए की ठगी करने का मामले सामने आया है। बता दें कि एक युवक ने कंपनी पार्टनर बनाने का झांसा देकर 9 लाख रुपए की ठगी करने का मामले सामने आया है।
आरोपी कामता मेहता ने कई लोगों को लोन कंपनी खोलने और उसमें पार्टनर बनाने की बात कहकर अपने जाल में फंसाया। उसने 22 लोगों से 9 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपी के खिलाफ तोरवा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।