घर में मेहमान बनकर आए युवकों ने युवती से किया गैंगरेप, कोरबा के 4 लड़के गिरफ्तार

reap

जांजगीर। जिले के चांपा में युवती से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ये चारों आरोपी कोरबा जिले के रहने वाले हैं। चांपा पुलिस मामले में जांच कर रही है। इधर सोशल मीडिया की वजह से फिर से एक नाबालिक लड़की की जिंदगी बर्बाद होने वाली थी। हालांकि पुलिस की सक्रियता की वजह से नाबालिक लड़की को बचा लिया गया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया गया है।

दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर के जयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां 17 वर्षीय नाबालिक को सोशल मीडिया पर एक युवक से प्रेम हो गया। आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया और अपने एक साथी के साथ उसका अपहरण कर दिल्ली ले जा रहा था। पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर आरोपी शोमेन बेहरा और उसके साथी दीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

हम आपको बता दें कि कई ऐसे मामले हो चुके हैं, जिसमें सोशल मीडिया में दोस्ती कर लड़कियों का अपहरण कर उसके साथ शोषण किया जाता है, फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सोशल मीडिया की दोस्ती फिर से एक बार इस लड़की की जिंदगी बर्बाद कर सकती थी। वहीं इस घटना के बाद पुलिस भी आम लोगों से अपील कर रही है कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी से भी दोस्ती करने से बच्चे ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।