सुरक्षाबलों को मिली एतिहासिक सफलता, 5 करोड़ का इनामी नक्सली समेत 27 नक्सली ढेर

nakkk

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा से लगे अबूझमाड़ के घने जंगलों में चलाए जा रहे एंटी-नक्सल अभियान में सुरक्षाबलों को ऐतिहासिक सफलता मिली है। ताजा जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर बसवराजू सहित कुल 27 नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से नक्सलियों के शव और हथियार भी बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, बसवराजू नक्सल संगठन के शीर्ष रणनीतिकारों में शामिल था और माओवादी गतिविधियों की कमान उसी के हाथ में थी। उस पर कई राज्यों में हिंसक घटनाओं की साजिश और जिम्मेदारी का आरोप था। उसपर झारखण्ड, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कुल मिलकर 5 करोड़ का इनाम घोषित था।

अबूझमाड़ मुठभेड़ पर आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया कि नारायणपुर/बीजापुर/दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत मुठभेड़ में दिनांक 21/05/2025 को सुरक्षा बलों ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। अब तक इस अभियान के दौरान कुल 27 नक्सलियों के शव और अनेक हथियार बरामद किए गया हैं ल नक्सलियों केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो सदस्य /माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की आसूचना पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की डीआरजी टीमों टीमों अबूझमाड़ में ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी, विगत कई दिनों से लगातार जारी इस महत्वपूर्ण अभियान से प्राप्त सभी तथ्यों और जानकारियों पर विचार करने के पश्चात अनुमान है कि अभियान के दौरान कई वरिष्ठ स्तर के माओवादी कैडर या तो मारे गए हैं अथवा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद, सुरक्षा बल वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान को पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। नक्सली हमले का बहादुरी से मुकाबला करते हुए डीआरजी टीम के एक सदस्य एक जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में कुछ अन्य जवानों को इस ऑपरेशन के दौरान चोटें आईं। सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है और अब वे खतरे से बाहर हैं। सर्च अभियान लगातार जारी है।