सीएम के निर्देशों का मजाक, छात्रा से छेड़छाड़ में निलंबित हेड मास्टर को 4 दिन में कर दिया बहाल, बैड टच वाले फरार मुजरिमों को दे दी पोस्टिंग


बिलासपुर। स्कूल की लड़कियों के लिए बदनियत रखने वाले और गलत तरीके से अंगों को छुने के आरोप में हेड मास्टर रामकिशोर निर्मलकर को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया था। निलंबन के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस का जवाब देने के बाद सब-कुछ सही पाते हुए डीईओ ने हेड मास्टर को बहाल कर दिया है और पदस्थापना आदेश भी जारी कर दिया है। इसे लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।

डीईओ ने जारी आदेश में लिखा है कि 25.फरवरी.2025 को रामकिशोर निर्मलकर, प्रधान पाठक (एलबी) को बेड टच प्रकरण में निलंबित कर आरोप पत्रा जारी किया गया था। आरोप पत्र का बेड टच के आरोपी निलंबित हेड मास्टर ने जवाब पेश कर दिया है। डीईओ ने लिखा है कि संबंधित से प्राप्त जवाब का परीक्षण किया गया । परीक्षणोंपरान्त रामकिशोर निर्मलकर, प्रधान पाठक (एलबी) को निलंबन से बहाल करते हुए उनका पदांकन शाप्राशा महमंद संकुल महमंद विख बिल्हा में किया जाता है। डीईओ ने अपने आदेश में यह भी लिखा है कि निर्मलकर प्रधान पाठक (एलबी) का निलंबन कार्यकाल का निराकरण उनके विरूद्ध संस्थित विभागीय जांच उपरांत किया जाएगा।
तखतपुर विकासखंड में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी अशोक कुमार कुर्रे के खिलाफ अभिभावकों ने स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने और छेड़खानी की शिकायत की थी। अभिभावकों की शिकायत के बाद डीईओ ने जांच का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट में शिकायत की पुष्टि होने पर डीईओ ने सहायक शिक्षक एलबी को निलंबित कर दिया था। शिक्षक एलबी अशोक कुमार कुर्रे के खिलाफ तखतुपर थाने में छेड़खानी के आरोप में एफआईआर भी दर्ज है। बिलासपुर डीईओ ने एक आदेश जारी कर छेड़खानी के आरोपी शिक्षक अशोक कुमार कुर्रे को बहाल कर दिया है। उसकी पोस्टिंग प्राथमिक शाला जरेली विकासखंड तखतपुर में कर दी है।
छेड़छाड़ के आरोपी हेड मास्टर रामकिशोर निर्मलकर काे 15 मई को निलंबित किया गया था। नोटिस के जवाब और परीक्षण के बाद महज चार दिन के भीतर ही ना केवल बहाल कर दिया गया है साथ ही पोस्टिंग भी दे दी गई है।
