बैडमिंटन खेलते हुए युवक की मौत, रेस्ट के लिए जमीन पर बैठा और गिर गया


रायपुर। बैडमिंटन खेलते हुए युवक की मौत हो गई है। वह बैडमिंटन खेलने के बाद रेस्ट करने के लिए कोर्ट से बाहर निकलकर जमीन पर बैठ गया। कुछ देर बाद वह अचानक जमीन पर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

इस मामले में कोतवाली पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना सप्रे शाला स्कूल स्थित जिला बैडमिंटन एकेडमी की है। आज सुबह 6-7 बजे के करीब वहां खिलाड़ी बैडमिंटन की प्रेक्टिस कर रहे थे। इस दौरान युवक भी वहां पहुंचा। उसने बैडमिंटन खेलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद वह
खिलाडिय़ों के साथ बैडमिंटन खेलने लगा। कुछ देर खेलने के बाद वहां रेस्ट करने के लिए कोर्ट से बाहर आकर जमीन पर बैठ गया।
युवक की नहीं हो पाई पहचान
इसी दौरान वह अचानक नीचे गिर गया। आसपास मौजूद खिलाडिय़ों ने उसे मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल युवक का मोबाइल बंद होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई। इस मामले में पुलिस परिजनों की खोजबीन कर रही है। आशंका है कि युवक घटनास्थल के आसपास के ही इलाके का रहने वाला है।