‘मैं तुम्हारी बीवी के साथ’, पति ने पकड़ा रंगे हाथों, पत्नी को नहीं आई शरम, लगी रही…

sex

मुंबई: मुंबई के चूनाभट्टी पुलिस ने एक महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि महिला ने अपने पति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया. यह मामला एक मृतक के पिता और रिटायर्ड पुलिस कांस्टेबल की शिकायत पर दर्ज किया गया है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

शिकायत के अनुसार, सिद्देश रत्ने ने 18 अप्रैल 2025 को अपने घर में आत्महत्या कर ली. आरोप है कि उसकी पत्नी मानसी रत्ने और उसके कथित प्रेमी युवराज जाधव ने सिद्देश को आत्महत्या के लिए मजबूर किया. सिद्देश और मानसी की शादी 2020 में हुई थी, लेकिन उनके रिश्ते में तनाव था.

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मानसी के कई लोगों के साथ अवैध संबंध थे, जिससे सिद्देश को मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. सिद्देश ने एक बार मानसी को एक व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था, लेकिन उसने उसे माफ कर दिया था. इसके बावजूद, मानसी के कथित संबंध जारी रहे, जिससे सिद्देश की मानसिक स्थिति और खराब हो गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सिद्देश के मोबाइल फोन से बरामद वीडियो और मैसेज की जांच कर रही है. बता दें कि इन मैसेज में युवराज जाधव ने सिद्देश को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले संदेश भेजे थे. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. मानसी रत्ने और युवराज जाधव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में और सबूत इकट्ठा कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है.