सीवरेज के ढक्कन चुरा रहे लोहा चोर, एजेंसी ने कहा चोरी छोड़े हम देंगे नौकरी, निरीक्षण के दौरान सामने आई चोरी


भिलाई। लोहा चोरी करने वालों को भिलाई निगम की एक निर्माण एजेंसी ने शानदार ऑफर दिया है। लोहा चोरी छोड़कर आने वालों को एजेंसी द्वारा योग्यता के अनुसार काम दिया जाएगा और उसका वेतन भी भुगतान किया जाएगा। आयुक्त राजीव पाण्डेय के खुर्सीपार क्षेत्र में सीवरेज लाइन निर्माण का निरीक्षण के दौरान चोरी सामने आई तो ठेका एजेंसी की ओर यह यह बात कही गई।

दरअसल गुरुवार को जब आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय खुर्सीपार के श्रीराम चौंक स्थित क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया। इस दौरान निर्माणाधीन सीवरेज सिस्टम का अवलोकन करने के लिए जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे एवं निर्माणकर्ता एजेंसी के साथ पहुंचे। वहां पर सीवरेज सिस्टम के सभी चेम्बर के ढक्कन गायब मिले। आयुक्त ने जोन के अफसरों से इसका कारण पूछा तो उन्हें जो जवाब मिला उससे वे हैरान हो गए।
अफसरों ने बताया चोर उठा ले जाते हैं ढक्कन
जोन की सहायक अभियता प्रिया खैरवार ने बताया कि निर्माण के बाद जितने भी सीवरेज के चेम्बर बने थे सभी के ढक्कन चोरी हो रहे हैं। स्थानीय नागरिको ने भी बताया कि मोटे-मोटे स्लैब को लोहा निकालने के लिए तोड़ कर ले जा रहे है। निर्माणाधीन एजेंसी ने कहा कि जितना मेहनत लोहा चोर स्लैब तोड़कर लोहा चोरी करने में करते है। उतना ही मेहनत हमारे पास आकर करे तो हम उन्हे नौकरी में रख लेगें। नियमानुसार उन्हे वेतन का नियमित भुगतान करेंगे। चोरी करना छोड़ दे, सबको रोजगार में रख लेगें। हमे काम करने वालो की आवश्यकता है।
निगम भिलाई क्षेत्र में लोहा चोरो की सक्रियता बढ़ गई है। जाली, फैसिंग, ग्रील, बैरीकेट इत्यादि काटकर रात में ले जा रहे है। जिसके बारे में थानों में एफ.आई.आर. भी दर्ज कराया गया है। फिर भी चोरी कम नहीं हो रही है, निगम क्षेत्र के कबाड़ियो को चोरी का लोहा बेचा जा रहा है। निगम आयुक्त ने निगम के अधिकारियो को शक्त निर्देश दिए है कि जितने भी कबाड़ी वाले चोरी का लोहा खरीद रहे है, उनका पता लगाओ। जानकारी मिलने के बाद सभी का गुमशता एवं ट्रेड लाईसेंस निरस्त कर करने की कार्रवाई करें। आयुक्त ने कहा लोहा चोरो एवं कबाड़ियो के मिली भगत से ही चोरी हो रही है। भ्रमण के दौरान कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, उपअभियंता चंद्रकांत साहू, चंदन निर्मलकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, सुपरवाईजर वेंकट राव आदि उपस्थित रहे।