जेवर चमकाने के नाम पर ठगी, महिलाओं को बनाया निशाना… पुलिस की गिरफ्त में बिहार का गैंग

download

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सोने व चांदी के जेवर चमकाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जिले की दो महिलाओं को बिहार के शातिर ठगों ने निशाना बनाया। पुलिस के पास जब शिकायत पहुंची तो इस मामले की जांच शुरू हुई। हेड कॉन्स्टेबल की सूझबूझ से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए। आरोपियों के पास से पुलिस ने ढाई लाख रुपए का मशरुका जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी जब्त कर उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ बी एन एस की धारा 318(4),3(5)  के तहत कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार 19 मई को ग्राम कुसुमताल थाना कांसाबेल निवासी 59 वर्षीय महिला अहलादी तिग्गा पति रुबेन तिग्गा ने शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि मोटर साइकल में दो व्यक्ति उसके घर आए और बोले वे सोने चांदी व पीतल को साफ करने वाले केमिकल कंपनी का प्रचार करते है। उन्होंने महिला से कहा कि उनके पास जो भी सोना, चांदी व पीतल के सामान हैं उसे दे वे नया बना देंगे। कंपनी का प्रचार होने के कारण कोई पैसा भी नहीं देना होगा। ठगों के झांसे में आ चुकी महिला ने अपनी बहू के सोने की टॉप्स को साफ कराया।

शातिर ठगों ने टॉप्स को चमकाकर कर लौटा दिया गया। इसके बाद महिला ने अपना सोने का एक जोड़ी टॉप्स व दो तोला वजनी सोने की चेन को आरोपियों को साफ करने दे दिया। केमिकल से साफ करएक प्लास्टिक की पन्नी में बांध कर प्रार्थिया को वापस किया और बाद में खोलकर देखना कहकर वहां से भाग गए। बाद में जब महिला ने पैकेट खोला तो उसमें सोने की जेवर की जगह, एक छोटी मोटी की माला थी। इस प्रकार आरोपियों के द्वारा सफाई के नाम पर प्रार्थिया के जेवर को बदलकर ठगी की गई है। शिकायत पर कांसाबेल पुलिस ने बीएनएस की धारा  318(4),3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

इसी प्रकार की घटना एक माह पूर्व थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पतराटोली में हुई थी, जिसमे भी पुलिस के द्वारा आरोपियों की पातासाजी की जा रही थी। इस मामले में अनिल कुमार चौधरी ने शिकायत की। उन्होंने भी बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और मंगलसूत्र में मोती गुथने व साफाई का काम करते है। इस पर उसकी भाभी ने दोनों से पहले मंगलसूत्र में मोती गुथवाया और उसके बाद दो चांदी की बिछिया, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने का ढोलना, व सोने की जितिया को सफाई के लिए दिया। सफाई के बाद ध्यान भटकाते हुए पाउच थमाकर चले गए। बाद में जब पाउच देखा तो उसमें जेवर की जगह नकली जेवर थे। इस मामले में भी पुलिस ने अपराध दर्ज किया और आरोपियों की तलाश जारी रखी।

कुनकुरी में पदस्त प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे कुनकुरी थाने में दर्ज एक शिकायत की जांच के लिए ग्राम जोकारी गए थे। इसी दौरान एक घर के बाहर मोटर साइकल लेकर खड़े एक व्यक्ति से आवेदक का पता पूछा तो उसने बताया कि वह बाहर से आया है उसे जानकारी नहीं है। चुंकि जिले में अप्रवासियों की जांच की जा रही थी इसलिए प्रधान आरक्षक से उससे पूछा यहां आने का कारण व काम के बारे में पूछा। इस पर उसने बताया कि वह दो लोग हैं और बिहार भागलपुर के रहने वाले हैं और घूम घूम कर तांबा पीतल का बर्तन साफ करते है। दूसरे के बारे में पूछने पर उसने बताया कि घर के अंदर है और तांबा, पीतल का बर्तन साफ कर रहा है।

प्रधान आरक्षक को शक हुआ तो उसने घर के भीतर जाकर देखा। मकान एक रिटायर्ड सब इंजीनियर का निकला। घर में वह और उनकी पैरालाइज पत्नी ही थी, और घर के आंगन में तांबे व पीतल के बर्तन को एक व्यक्ति पावडर से साफ कर रहा था। प्रधान आरक्षक ने उनसे पहचान के दस्तावेज मांगे तो ना नुकुर करने लगे। प्रधान आरक्षक दोनों को थाने लेकर पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर पूछताछ शुरू की। पुराने दोनों मामलों में प्रार्थियों को बुलाकर पहचान कराई गई जिस पर दोनों को पहचान लिया गया|

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना-अपना नाम अशोक साव व धीरज साव निवासी भागलपुर बिहार का रहना बताया। पुलिस के द्वारा उनके बैग की तलाशी लेने पर उसमे जेवर साफ करने का पाउडर मिला। दोनों ने बताया कि 24 अप्रैल को ग्राम पतराटोली में दो महिलाओं से सोने के जेवर सफाई के लिए लिया और भागलपुर ले जाकर गला दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुसुमताल में ठगी किए गए सोने की चेन, एक जोड़ी टॉप्स को बरामद कर जब्त कर लिया। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल, मोती रखा हुआ डब्बा, जेवर साफ करने वाला पाउडर को भी जब्त कर लिया गया है। इस प्रकार पुलिस को आरोपियों से दो लाख पचास हजार का माल जब्त करने में सफलता मिली है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी में, उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश यादव, थाना प्रभारी कांसाबेल उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक नीता कुर्रे, प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे, आरक्षक कमल शांति, अर्जुन बड़ा, शरत चंद बेहरा, व शिवचंद भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सोने चांदी के जेवर साफ करने के नाम पर नकली जेवर देकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, साथ ही आम जनता से अपील है कि किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने कीमती जेवर सफाई के लिए न दे, जेवर सफाई के नाम से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आपके क्षेत्र में दिखे, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस थाने को दे व धोखाधड़ी का शिकार होने से बचे।