2 साल से फरार शराब तस्कर पकड़ाया,एमपी से छत्तीसगढ़ में खपा रहा था शराब


दुर्ग। जिले में पुलिस ने दो साल से फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उस पर मध्य प्रदेश की शराब तस्करी कर छत्तीसगढ़ में खपाने के आरोप है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामला धमधा थाना इलाके का है।

एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि, मामला 11 जनवरी 2023 का है। ट्रक में मध्य प्रदेश से शराब भरकर छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था। उन्हें इसकी मुखबिर से जानकारी मिली।
इसके बाद पुलिस ने अपनी टीम को अलर्ट किया। उन्हें पता चला कि, तीनों गाडिय़ां मध्य प्रदेश की तरफ से अवैध शराब लेकर साल्हेवारा गंडई मेन रोड होते हुए धमधा की ओर आ रही हैं। धमधा पुलिस और क्राइम की टीम ने नाकाबंदी कर तीनों गाडिय़ों को रोका।
जब तीनों गाडिय़ों की तलाशी ली गई, तो उसके अंदर 530 कार्टून शराब पाई गई। हर कार्टून में 50-50 पौव्वा अंग्रेजी गोवा शराब सील बंद हालत में मिली। इस तरह पुलिस ने 4770 बल्क लीटर शराब जब्त किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।