नाइटी-कार्टून के वेष में मुखौदा लगाकर ज्वेलरी शॉप का तोड़ा शटर, सोने-चांदी के गहने ले गए चोर


बिलासपुर । एक ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़ रविवार देर रात लाखों रुपए के गहने चोरी हो गए। इस घटना की जानकारी सुबह तब हुई, जब दुकान का शटर टूटा हुआ मिला। चोरी करने वाले इस गैंग का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गिरोह के सदस्य नाइटी और चेहरे पर कार्टून का मुखौटा पहने नजर आ रहे हैं। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।

जयरामनगर में संजय ज्वेलर्स की दुकान हैं। संचालक संजय सोनी कोटमीसोनार का रहने वाला है। रोज की तरह वो रविवार की देर शाम दुकान बंद कर अपने घर चला गया। जिसके बाद सोमवार की सुबह लोगों ने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। कुछ ही देर में यह खबर व्यापारियों तक पहुंच गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। उन्होंने चोरी की सूचना दुकान संचालक संजय सोनी के साथ ही पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
बोरे में गहने भर कर ले गए चोर
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के संस्थानों में लगे सीसीटीवी वीडियो की जांच की। ज्वेलरी शॉप के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह घटना कैद हो गई है। वीडियो में चोर गिरोह शटर तोड़कर अंदर घुस गए, जिसके बाद दुकान के अंदर रखे सोने-चांदी के गहनों को बोरी में भर कर ले गए। हालांकि, चोरी गई ज्वेलरी की मात्रा और कीमत का पता नहीं चल सका है। पुलिस की टीम सर्च डॉग और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से चोरों की तलाश करने का दावा कर रही है।
पहचान छिपाने नाइटी और चेहरे पर कार्टून वाला मुखौटा
इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चोर गिरोह के पांच सदस्य नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि चोर गिरोह नाइटी और कार्टून वाला मुखौटा लगाए नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में शटर तोडऩे के लिए लोहे का औजार भी है। माना जा रहा है कि चोर गिरोह अपनी पहचान छिपाने के लिए लेडिस गाउन और मुखौटा लगाए थे।
दुकान संचालक संजय सोनी के अनुसार, चोरों ने लाखों रुपए के गहने चोरी किए हैं। हालांकि यह चोरी कितने की हुई है, अभी स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि डॉग स्क्वायड के जांच करने के बाद ही चोरी हुए गहनों के संबंध में गणना की जाएगी। इसके बाद ही चोरी हुए गहनों की सही रकम का अंदाजा लग सकेगा।