रेत के अवैध उत्खनन पर प्रशासन सख्त, दो जिलों में हुई कार्रवाई, 3 चेन माउंटेन व 7 हाइवा सहित 355 ट्रिप रेत जब्त


रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेत के अवैध उत्खनन पर लगातार कार्रवाई जारी है। प्रदेश के दो अलग अलग जिलों में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए न सिर्फ रेत जब्त किया बल्कि रेत के परिवहन में इस्तेमाल गाड़ियों को भी जब्त कर लिया। इस दौरान मुंगेली जिले से अवैध रूप से रेत के खनन में लगे तीन चेन माउंटेन व परिवहन में इस्तेमाल 7 हाइवा और 2 ट्रैक्टर जब्त किए। इसी प्रकार बलरामपुर जिले में 355 ट्रिप रेत जब्त किया गया।

मुंगेली में कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशन पर के सरगांव नगर पंचायत अंतर्गत ग्राम बासीन, सल्फा और मदकू स्थित रेत घाटों पर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। राजस्व, माइनिंग तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर मौके पर अवैध उत्खनन करते हुए 03 चेन माउंटेन मशीन, 07 हाइवा और 02 ट्रैक्टर जब्त किए। जब्त सभी वाहन सरगांव थाना परिसर में अभिरक्षा में खड़े किए गए हैं। संबंधित वाहन मालिकों के विरुद्ध माइनिंग एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
बलरामपुर में रेत माफियाओं के खिलाफ़ कार्रवाई
बलरामपुर जिले में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में बलरामपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में राजपुर अनुभाग के अंतर्गत ग्राम नरसिंहपुर क्षेत्र में 355 ट्रिप अवैध रेत जब्त की गई है।यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजीव जेम्स कुजूर के मार्गदर्शन और तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। कार्रवाई के दौरान ग्राम चंदौरीडांड में रमेश, बहादुर और दीपक द्वारा कुल 200 ट्रिप रेत, ग्राम बहेराडांड में रमेश द्वारा 50 ट्रिप, यादवपारा में दीपक द्वारा 50 ट्रिप, बड़कापारा में गौरव सिंह द्वारा 35 ट्रिप और सुरेश जायसवाल द्वारा 20 ट्रिप रेत अवैध रूप से भंडारित पाई गई। सभी रेत को मौके से जब्त कर लिया गया है।