समूह बनाकर लोन की रकम हड़पने वाली शातिर ठग मंजू सोनी गिरफ्तार, कई महिला समूहों को लगाया चूना

download (1)

भिलाई। शासन की योजनाओं के तहत बैंकों से समूह बनाकर लोन निकालना और ज्यादा फायदे का झांसा देकर रकम को हड़पने वाली शातिर महिला को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई थी। जब महिला को पता चला कि उसके खिलाफ शिकायत हो गई है तो वह पुलिस बचने लगातार छिप रही थी। आखिरकार पुलिस ने आरोपिया मंजू सोनी को गिरफ्तार कर लिया। मंजू सोनी पर अलग अलग समूह से 20 लाख रुपए की ठगी का आरोप है।

दरअसल इस मामले में माया सोनी ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि कृष्णा नगर सुपेला निवासी मंजू सोनी कृष्णा नगर सुपेला में मार्केटिंग का काम करती थी। इसके व्दारा शासन व्दारा महिलाओं को सशक्त करने एवं व्यवसायिक दक्षता एवं आत्म निर्भर बनने के लिए स्मॉल फाइनेंस की सुविधा दी गई है। मंजू सोनी ने इसका लाभ उठाते हुए गरीब महिलाओं को प्रलोभन देकर उनके नाम पर अलग अलग स्माल बैंको के नाम से अलग-अलग समुह बनाकर महिलाओं को ग्राम शक्ति बैंक, बंधन बैंक, सुर्योदय बैंक, आशीर्वाद बैंक, ईशाख बैंक, सुभ्रा बैंक, सत्सा बैंक से लोन पास करवाकर पैसा निकलवाया।

इसके बाद अपने घर कृष्णा नगर सुपेला में बुलवाकर महिलाओं के पूर्व से संचालित बैंक खाते में लोन की रकम आ जाने पर उन्हीं महिलाओं को षड्यंत्र पूर्वक अन्य प्रलोभन देकर उनके खाते में आई लोन रकम में से लगभग 80 प्रतिशत रकम नगद में निकलवाकर अपने पास रख लेती थी। लगभग छह से सात माह तक किस्त का भुगतान करवाती थी और उस बीच में अन्य समुह बनवाकर यही प्रक्रिया को अपनाती थी। इस प्रकार मंजू सोनी ने लगभग 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। रिपोर्ट पर थाना सुपेला में मंजू सोनी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस कायम कर  विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियां की पतासाजी कर आरोपियां मंजू सोनी, कृष्णा नगर सुपेला थाना सुपेला को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर  विभिन्न ग्रुप के माध्यम से अनेक महिलाओं के नाम अल्फा ग्रुप बनाकर लोन गृह उघोग एवं छोटे स्तर पर व्यवसाय चलाने के नाम पर रकम लेना स्वीकार किया। इस रकम से एक स्कूटी सीजी सीएच 8547 कृष्णा नगर के घर का विक्रय सौदा कर अन्यत्र संम्पत्ति क्रय कर फरार होने की तैयारी में थी लेकिन इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में  थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, उप निरीक्षक मनीष वाजपेयी, सहायक उपनिरीक्षक पुरण साहू, प्रधान आरक्षक सुबोध पाण्डेय, महिला आरक्षक क्षमा बांधव, अरक्षक सूर्यप्रताप, दुगेश सिंह का विशेष योगदान रहा।