साइको चोर : चुराता था लड़कियों के अंडर गारमेंट, सीसी टीवी में कैद, पकडाया तो कहने लगा


सरगुजा। क्या कोई युवक ऐसा भी हो सकता है जिसे लड़कियों व महिलाओं के अंडर गारमेंट चुराने का शौक हो। छत्तीसगढ़ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक साइको युवक ट्रेनिंग सेंटर की लड़कियों व महिलाओं की ब्रा, पेंटी व अन्य अंडगारमेंट चुराकर भाग जाता। ट्रेनिंग सेंटर की लड़कियां काफी समय से परेशान थी। इस बीच युवक की करतूत सीसी टीवी में रिकार्ड हो गई। शिकायत के पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद युवक ने जो बयान दिया वह चौंकाने वाला था।

यह पूरा मामला सरगुजा जिले के मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है।का है। मैनपाट के रोपाखार में वेदांता स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के ट्रेनिंग सेंटर में करीब 40-45 लड़कियां हैं। ट्रेनिंग सेंटर में महिलाओं और युवतियों को सिलाई की ट्रेनिंग दी जाती है। हर 3 तीन माह के बैच में 45 से 50 युवतियां और महिलाएं सिलाई की ट्रेनिंग लेने के लिए आती हैं। ट्रेनिंग सेंटर में रहने की सुविधा थी और यहां लड़कियां रहती भी थी। लड़कियां नहाने के बाद जहां अपने अंडर गारमेंट व अन्य कपड़ें सुखाती हैं वहां पिछले दो साल चोरी हो रही है।
ट्रेनिंग सेंटर की लड़कियों की शिकायत थी कि उनके अंडर गारमेंट चोरी हो रहे हैं बाकि कपड़े टंगे रहते हैं। इसके बाद यहां एक सीसी टीवी कैमरा स्टॉल कराया गया। 17 मई की शाम अंडर गारमेंट्स चोर फिर पहुंचा। वह चोरी करते हुए CCTV कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद 17 मई को ट्रेनिंग सेंटर के ट्रेनर मसुंदरी राठिया ने अंडर गारमेंट्स चोर के खिलाफ कमलेश्वरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और साइको युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि चोर का नाम सोमार साय कोरवा (22) है। वह मैनपाट के सुपलगा का रहने वाला है। वह चोरी किए गए अंडर गारमेंट्स को मैनपाट के कैंप नंबर एक में छुपाकर रखता था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए अंडर गारमेंट्स को मैनपाट के कैंप नंबर 1 से बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसे लड़कियों के अंडर गारमेंट चुराना उसका शौक है और इन्हें वह जमा कर रहा था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 305ए और 331(3) BNS के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।