राहुल गांधी से मिले छग के आदिवासी छात्र नेता, जल्द करेंगे दौरा

rahul

पेंड्रा। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से आदिवासी छात्र नेताओं ने 10 जनपथ में मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ की कई प्रमुख समस्याओं पर चर्चा हुई। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष और मरवाही के पूर्व जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो ने मरवाही वनमंडल में हाथियों के आतंक की समस्या उठाई।

उन्होंने बताया कि इससे क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बैठक में हसदेव के जंगलों की कटाई का मुद्दा भी उठा। आदिवासी नेताओं ने बस्तर की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि, वहां निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर प्रताडि़त किया जा रहा है।

नेताओं ने आरोप लगाया कि, एनआईए बदले की भावना से कांग्रेस समर्थक आदिवासियों को जेल में डाल रही है। युक्तिकरण के नाम पर स्कूल बंद किए जा रहे हैं। राहुल गांधी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया। उन्होंने जल्द ही छत्तीसगढ़ का दौरा करने का आश्वासन दिया।