2-3 दिन में मानसून के प्रवेश के आसार, जानिए छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल…..


रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा की आशंका है. वहीं आम लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए खुशखबरी है कि प्रदेश में 2-3 दिनों के भीतर मानसून के प्रवेश के आसार हैं. इससे जहां तापमान में गिरावट आएगी, वहीं किसान अगली फसल के लिए तैयारी शुरू कर पाएंगे. इस बीच अगले 5 दिनों तक प्रदेश में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं. हालांकि, राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे.

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में कुछ पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.3°C पेण्ड्रा रोड में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 °C पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया.
सुहेला-6, देवभोग, बकावंड, भैरमगढ़, माकड़ी 4, बस्तर, धनोरा, जगदलपुर, नानगुर, भोपालपटनम-3, दरभा, रतनपुर, मुकड़ेगा, लटोरी, कुमारदा, नारायणपुर, भाटापारा -2, तोकापाल, कोहकामेटा, भानुप्रतापपुर, अमलीपदर, लवन, अर्जुन्दा, प्रेमनगर, फरसगांव, तमनार-1 (आंकड़े सेमी में)
सिनोप्टिक सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं. उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण आज 14.30 बजे ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ यह चक्रवाती परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है. इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 48 घंटों के दौरान और अधिक स्पष्ट होने की संभावना है.
दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे पूर्वी विदर्भ के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ हैं. वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर चक्रवाती परिसंचरण के मध्यम से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान से उत्तरी छत्तीसगढ़ तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है.
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की आशंका है. इसके अलावा अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की आशंका है. दष्टिकोण / (2 दिनों के बाद):- प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की आशंका है, वहीं अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
28 मई को आकाश सामान्यतः मेघमय रहने तथा गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34°C और 26°C के आसपास रहने की संभावना है.