तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें धोनी : गंभीर

नई दिल्ली । पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि 19 सितंबर से शुरु हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबलों में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिये। गंभीर के अनुसार अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना के टीम से हटने के बाद धोनी के पास तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अवसर है। गंभीर ने कहा, ‘‘ धोनी पिछले एक साल से खेल से दूर हैं, इसलिए उन्हें अधिक से अधिक गेंदों का सामना कर अपनी लय हासिल करने के साथ ही टीम में एंकर की वैसी ही भूमिका निभानी चाहिये जैसी वह भारतीय टीम के लिए निभाते आये हैं। ’’ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भी वह फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।
धोनी के बाद केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, सैम कुरेन को बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिये। गंभीर ने कहा, ‘‘ धोनी जैसे खिलाड़ी के लिए यह वापसी का शानदार मौका है और मुझे भरोसा है कि वह इसका फायदा उठाएंगे। रैना के टीम में नहीं होने से वैसे भी तीसरे नंबर पर एक अनुभवी बल्लेबाज की जरुरत है जो लंबी पारी खेलकर टीम को संभाल सके। अपने लंबे अनुभव को देखते हुए धोनी इस काम के लिए सबसे बेहतर रहेंगे।

रीसेंट पोस्ट्स