अजीम के नस्लवाद के आरोपों पर भड़के यार्कशर के चेयरमैन

लंदन। यार्कशर दक्षिण प्रीमियर लीग के चेयरमैन रोजर पग ने इंग्लैंड के पूर्व अंडर-19 कप्तान अजीम रफीक के काउंटी टीम पर लगाये गये नस्लभेद के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि अजीम एक असभ्य तरीके के खिलाड़ी थे जिनसे निपटना बेहद कठिन था। इसलिए टीम से उन्हें हटाया गया। इससे पहले पाक मूल के इस क्रिकेटर ने आरोप लगाया था कि काउंटी टीम में रहने के दौरान उनके साथ नस्लभेद हुआ था जिससे परेशान होकर ही वह खुदकुशी तक करना चाहते थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि क्लब में सभी उनके साथ बाहरी व्यक्ति की तरह पेश आते थे। अब रोजर ने कहा कि रफीक ही अकेले ऐसे खिलाड़ी है जिसे यार्कशर में रहने के दौरान परेशानी हुई अन्य को नहीं। उन्होंने कहा कि अजीम ने जिस प्रकार से नस्लवादी होने के आरोप लगाये हैं निश्चित रूप से मैं इन आरोपों पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं पर मुझे हैरानी नहीं है कि ये आरोप उसने लगाये हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘मेरा अंपायर और प्रशासक के तौर पर पर अजीम से संपर्क था और मैंने पाया कि उससे निपटना बहुत मुश्किल था क्योंकि वह बहुत ही असभ्य खिलाड़ी था। ’’ साथ ही कहा कि वहीं एकमात्र खिलाड़ी था जिससे सभी को परेशानी थी। यहां तक कि अंपायरों भी उससे परेशान हो गये थे।

रीसेंट पोस्ट्स