कोरोना की रफ्तार हुई बेकाबू, व्यापारियों ने 1 सप्ताह तक दुकाने बंद रखने के लिए मांगा सहयोग
नगर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख लिया गया निर्णय
बिलासपुर । रतनपुर में कोरोना विस्फोट के बावजूद भी लोग गंभीर नहीं हैं उनके द्वारा कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है ना ही वे मास्क लगा रहे हैं जिससे रतनपुर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है वही रतनपुर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । जिसके चलते लोग शासन के गाइडलाइन का कोई पालन नहीं कर रहे हैं ।
नगर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों कोरोना की रफ्तार बेकाबू होकर बढऩे लगी है । सोमवार को बड़ी बाजार 1, हाई स्कूल 1,दारु भट्टी 1, लखराम 1, रतनपुर थाना 1, खुटाघाट 2, रजहापारा 3,कशेर पारा 1, बूढ़ा महादेव पास 3 मिले हैं । जिसमें 8 पुरुष, 4 महिला, 2 बच्चे हैं । जबकि मंगलवार को 4 गांधीनगर ,2 लखराम, 1 रानीपारा, 1 भेड़ी मुडा़, 1 चपोरा, 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर का स्टाफ मिला है । जिसमें 5 महिला, 4 पुरुष, एक बच्ची है । नगर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं ।जबकि एक समय यहां कोई मरीज नहीं मिला था लेकिन बीते कई दिनों से नगर के साथ रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से लगातार संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं फिलहाल मरीजों को इलाज के लिए भर्ती कर दी गई है । वहीं इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है । अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर इतने मरीज क्यों बढ़ रहे हैं कुछ लोगों का मानना है कि लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं किया जा रहा है नाही लोग मास्क पहन रहे हैं। जिन्हे सब्जी मार्केट, किराना दुकान, कपड़ा दुकान, सोसायटी , बैंकों के आसपास में देखा जा सकता है फिलहाल लॉकडाउन से अब तक नगर और ग्रामीण अंचलों में कोरोना पॉजिटिव 84 मरीज मिल चुके हैं । जिसके चलते नगर के कई सैलून दुकान, होटल संचालको ने अपनी अपनी दुकाने 1 सप्ताह के लिए बंद रखा है । वही आज नगर के व्यापारियों के द्वारा भी अलाउंस करते हुए 9 से 15 सितंबर तक सभी दुकाने अपनी अपनी इच्छा से सहयोग करते हुए बंद रखने की अपील किया गया है ।